पति जुआ में हार गया पत्नी, करवाया सामूहिक दुष्कर्म, विरोध किया तो डाल दिया तेजाब
मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हसनगंज मोहल्ले में एक पति ने अपनी पत्नी को ही जुआ के खेल में दाव पर लगा दिया. यही नहीं जुआ में हारने के बाद उसने अपनी पत्नी का जबरन सामूहिक दुष्कर्म भी करवाया. जब पत्नी ने इस संबंध में आवाज उठाया तो उसने अपनी पत्नी को तेजाब डालकर कर हत्या करने की कोशिश की. पर कुछ लोगों की मदद से मायागंज अस्पताल लाये जाने के बाद महिला की जान बच गयी.
मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हसनगंज मोहल्ले में एक पति ने अपनी पत्नी को ही जुआ के खेल में दाव पर लगा दिया. यही नहीं जुआ में हारने के बाद उसने अपनी पत्नी का जबरन सामूहिक दुष्कर्म भी करवाया. जब पत्नी ने इस संबंध में आवाज उठाया तो उसने अपनी पत्नी को तेजाब डालकर कर हत्या करने की कोशिश की. पर कुछ लोगों की मदद से मायागंज अस्पताल लाये जाने के बाद महिला की जान बच गयी.
दो माह पूर्व हुई इस घटना को लेकर जब बरारी पुलिस तेजाब से झुलसी महिला का फर्द बयान लेने को पहुंची तो पति ने दबाव बनाकर पत्नी से फर्द बयान बदलवा दिया और भूलवस जल जाने की बात कहकर मामले का रफा दफा करवा दिया. अस्पताल से ठीक होकर अपने ससुराल वापस जाने के बाद पति की घिनौनी हरकत बंद नहीं हुई. उसने दोबारा अपनी पत्नी को घर में ही हाथ पैर बांध कर सामूहिक दुष्कर्म करवाता रहा.
उक्त प्रताड़ना और शारिरिक शोषण से आखिरकार हारकर पत्नी किसी तरह से खुद को छुड़ाकर शनिवार रात लोदीपुर के बिशनपुर जिच्छो स्थित अपने मायके पहुंच गयी. जहां मायके वालों को पूरी घटना की जानकारी दी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से और न्याय दिलाने की गुहार लेकर देर रात ही मायके वाले पीड़िता को लेकर स्थानीय समाजिक सेवक दीपक सिंह के घर पहुंच गये. जहां दीपक सिंह ने पीड़िता और उसके परिवार के लोगों को सुरक्षित स्थान पर रखवाया. और फिर रविवार सुबह खुद एसएसपी से फोन पर बातचीत कर उन्होंने पीड़िता के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
मामला एसएसपी के संज्ञान में आते ही उन्होंने मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष और महिला थाना प्रभारी को पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया. दोनों ही थानाध्यक्ष रविवार दोपहर ही जिच्छो ही पीड़िता के मायके पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़िता का बयान दर्ज कर केस दर्ज किया. एसएसपी के निर्देष पर महिला थाना प्रभारी को केस का अनुसंधानकर्ता बनाया गया. वहीं मोजाहिदपुर पुलिस और महिला थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में आरोपित पति हसनगंज निवासी सुनील मंडल को रविवार रात ही उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.
Posted By: Thakur Shaktilochan