Nal Jal yojna bihar: नल जल योजना की 49 लाख राशि लेकर एजेंसी फरार, जांच में हुआ खुलासा, अब होगा FIR दर्ज
Nal jal yojna bihar: नंदलालपुर पंचायत में कहलगांव के डीसीएलआर संतोष कुमार ने योजनाआें की जांच की. सात निश्चय (7 nischay yojna) की तहत हर घर नल का जल(har ghar nal ka jal) योजना में व्यापक गड़बड़ी मिली. पंचायत के छह वार्डों में सात योजनाओं के लिए सात–सात लाख रुपये की राशि अग्रिम लेकर एजेंसी फरार हो गयी है.
Nal jal yojna bihar: नंदलालपुर पंचायत में कहलगांव के डीसीएलआर संतोष कुमार ने योजनाआें की जांच की. सात निश्चय (7 nischay yojna) की तहत हर घर नल का जल(har ghar nal ka jal) योजना में व्यापक गड़बड़ी मिली. पंचायत के छह वार्डों में सात योजनाओं के लिए सात–सात लाख रुपये की राशि अग्रिम लेकर एजेंसी फरार हो गयी है.
सिर्फ बोरिंग करायी गयी है और मीनार का निर्माण कराया गया है. न तो मोटर लगा और न ही घरों में कनेक्शन दिया गया है. जांच टीम ने एजेंसी को नोटिस देते हुए उसके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने की बात कही.
नंदलालपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक, चार, नौ, दस तथा बारह में एक–एक तथा वार्ड संख्या तीन में दो नल–जल योजना प्रस्तावित है. राशि भी आवंटित की जा चुकी है. कुल सात योजना के लिए आयुष राज इंटरप्राइजेज को काम आवंटित किया गया. वर्ष 2018 के मार्च माह में प्रति योजना सात–सात लाख रुपये का अग्रिम भुगतान एजेंसी को कर दिया गया है. बावजूद इसके कहीं सिर्फ बोरिंग करके छोड़ दिया तो कहीं बोरिंग कराके सिर्फ मीनार बना दिया गया है. ना मोटर लगा न ही घरों में कनेक्शन .
जांच टीम के प्रमुख डीसीएलआर संतोष कुमार ने बताया कि अग्रिम भुगतान के बावजूद अधूरा काम छोड़ दिया गया है. इसके लिए आयुषराज इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर छोटू पांडेय को नोटिस भेजा जायेगा और उसपर एफआइआर दर्ज कराया जायेगा.
Posted By: Thakur Shaktilochan