Bihar News: झारखंड से बेगूसराय ले जायी जा रही थी ट्रक में भरकर शराब, कपड़ों की कतरन के बीच छिपायी मिली खेप
Bihar News: गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध थाना की टीम ने नाकाबंदी की थी. टीम को नाकाबंदी कर ट्रकों की जांच करता देख ट्रक चालक ने अपने वाहन को घुमाकर भागने की कोशिश की.
Bihar News: भागलपुर. नवगछिया स्थित खरीक टोल प्लाजा के रास्ते झारखंड से भागलपुर ले जायी जा रही शराब की खेप बरामद की है. शनिवार देर शाम टीम को मिली इस सफलता की जानकारी जिला प्रशासन की ओर से रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार जिला मद्य निषेध (उत्पाद) पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब की एक बड़ी खेप ट्रक में छिपाकर नवगछिया के रास्ते बेगूसराय ले जायी जा रही है. उक्त सूचना पर टीम ने नवगछिया के खरीक स्थित टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की और नवगछिया से बेगूसराय की ओर जाने वाले ट्रकों को रोक कर उसकी जांच करने लगी.
कपड़ों की कतरन के बीच छिपायी मिली खेप
इसी क्रम में शाम के वक्त टीम को ट्रकों पर लोड सामानों की जांच करता देख नवगछिया की ओर से आ रहे एक ट्रक के चालक ने तेजी से अपनी गाड़ी को घुमाकर भागने लगा. जिसे टीम ने खदेड़ कर कुछ ही दूरी पर रोक लिया. पहले टीम ने ट्रक चला रहे चालक को हिरासत में लिया. उसके अलावा ट्रक के केबिन में कोई नहीं था. इसके बाद ट्रक के डाले की तलाशी ली गयी. जिसमें दर्जनों जूट और प्लास्टिक के बोरों में रखे कपड़ों के कतरने के बीच शराब की पेटियों की छिपाया गया था. मिली जानकारी के अनुसार जांच के क्रम में पुलिस टीम को ट्रक पर लोड 300 से अधिक विदेशी शराब की पेटियां मिली. जिसमें कुल 2772 लीटर विदेशी शराब पाया गया.
Also Read:
ट्रक के चालक गिरफ्तार
मामले में टीम ने अपने बयान पर केस दर्ज कर गिरफ्तार ट्रक के चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार चालक ने पुलिस को जिन तस्करों द्वारा उसके ट्रक में शराब की खेप लोड की गयी थी उनकी जानकारी दी है. साथ ही जिस जगह खेप पहुंचायी जानी थी उसकी भी जानकारी दी है. पुलिस ने चालक का मोबाइल फोन भी जब्त किया है. जिसके सीडीआर और लोकेशन हिस्ट्री की जांच की जा रही है. उक्त टीम का नेतृत्व मद्य निषेध पुलिस के एसआइ पिंटू कुमार कर रहे थे.