Bihar News: बिहार के सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का नाम कुछ ही दिनों में बदल जाएगा. क्योंकि इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की तैयारी है. अब सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अजगैबीनाथ धाम रखा जाएगा. इसकी जानकारी खुद बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी. पटना में एक कार्यक्रम के दौरान सोमवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने ऐलान किया कि बिहार के सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाएगा. सुलतानगंज रेलवे स्टेशन भागलपुर जिले में पड़ता है.
सरकार को भेजा गया एक प्रस्ताव
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का नाम अजगैबीनाथ धाम रखने के लिए नगर परिषद ने सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसे बिहार सरकार जल्द ही भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय के पास भेजेगा. बतादें कि सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग 2007 की जा रही है. इस जिले के स्थानीय लोग, धार्मिक संगठन और जूना अखाड़ा समिति इस स्टेशन का नाम अजगैबीनाथ धाम रखने की मांग लंबे समय से कर रहे है, ताकि इस धार्मिक स्थल की पहचान को स्थापित किया जा सके.
सुलतानगंज का पुराना नाम क्या था?
अजगैबीनाथ मंदिर के नाम पर इस रेलवे स्टेशन का नामकरण किए जाने से इस क्षेत्र के धार्मिक महत्व को और अधिक सम्मान मिलेगा. स्थानीय पंडा समाज और जूना अखाड़ा समिति के अनुसार, सुलतानगंज का पुराना नाम ‘अजगैबीनाथ धाम’ था, जो यहां की प्राचीनता और पौराणिकता को दर्शाता है. सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का यह निर्णय देश के अन्य राज्यों में हुए ऐसे निर्णयों के अनुरूप है.
जैसे- उत्तर प्रदेश में ‘मुगलसराय जंक्शन’ का नाम बदलकर ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन’ रखा गया था. इसी प्रकार, ‘इलाहाबाद’ का नाम बदलकर ‘प्रयागराज’ किया गया. इसी बदलाव को देखते हुए बिहार में भी ऐसी मांगों को प्रेरित किया गया है. अब बिहार में सुलतानगंज जैसे स्टेशन का नाम बदले जाने की मांग बढ़ती जा रही है, यह नाम परिवर्तन का मतलब धार्मिक महत्व को बढ़ावा देना है.