Bihar News: भागलपुर. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में तीन सितंबर से कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग का ओपीडी शुरू करने को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बुधवार से सुबह आठ बजे से इन विभागों से संबंधित मरीज इलाज करा सकते हैं. पर्ची कटाने के लिए काउंटर आदि की व्यवस्था की जा रही है. ओपीडी को लेकर फर्नीचर को एडजस्ट करवा दिया गया है. रविवार को अस्पताल के दोनों मुख्य गेट पर गार्ड की तैनाती की गयी है. अस्पताल के भीतर चहल-पहल अब दिखने लगी है.
अस्पताल के सभी विभाग को खोलने की तैयारी
जेएलएमसीएच के अधीक्षक डॉ राकेश कुमार रविवार को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का फिर निरीक्षण किया. ये खुद हर दिन ओपीडी की तैयारी का जायजा ले रहे हैं. अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि रविवार को ओपीडी के आठों डॉक्टरों के चेंबर के आगे उनके नेम प्लेट लगा दिये गये हैं, ताकि मरीज को संबंधित विभाग के डॉक्टर के चेंबर को खोजने में परेशानी न हो. ओपडी सेवा चालू होने के पहले दो सितंबर सोमवार को ओपीडी के सभी आठ डॉक्टर, आठ नर्स के साथ बैठक कर निर्देश देंगे. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में अस्पताल के सभी विभाग को खोलने की तैयारी की जा रही है.
विधिवत उद्घाटन छह सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का विधिवत उद्घाटन छह सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा करेंगे. वहीं यह उम्मीद जतायी जा रही है कि उद्घाटन समारोह में सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हो सकते हैं. उद्घाटन समारोह के लिए अस्पताल परिसर में जर्मन हैंगर का बड़ा पंडाल बनाया जायेगा. इसमें एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी.