Bihar News: साली को ब्लैकमेल करने वाला जीजा गिरफ्तार, होने वाले पति ने ऐसे भिजवाया जेल…
Bihar News: बिहार के भागलपुर में एक युवती को उसका जीजा ब्लैकमेल कर रहा था. उसके एडिटेड अश्लील फोटो बनाकर वह दबाव बनाता था. युवती के होने वाले पति ने उसे जेल भिजवाया
Bihar News: बिहार पुलिस मुख्यालय के आर्थिक व साइबर अपराध प्रभाग ने अज्ञात व्यक्ति के नाम से लगातार मिल रहे आवेदन के आधार पर संज्ञान लिया है. उक्त मामले में न सिर्फ भागलपुर जिला पुलिस के साइबर थाना को मामले में जांच करने का निर्देश दिया बल्कि मामले में केस दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया था. जब भागलपुर साइबर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो अज्ञात के नाम से दिये जा रहे आवेदनों में लगाये गये आरोपों को सही पाया गया. ब्लैकमेलिंग मामले में केस दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त कहलगांव निवासी रविंद्र शर्मा के मोबाइल पर तीन फेसबुक आइडी मिले हैं.
आरोपित के फोन से खुला राज
पुलिस ने इस मामले में 1 और 2 दिसंबर को आरोपित को दो नोटिस भेजकर साइबर थाना आने को कहा. पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को जब्त करके जब जांच शुरू किया तो पाया कि आरोपित के मोबाइल में एक लड़की के नाम और फोटो का इस्तेमाल करके तीन अलग-अलग फेसबुक आइडी बनायी गयी थी. उस पर उसी पीड़िता की कुछ अश्लील तस्वीरें भी अपलोड की गयी थी. मामले में पुलिस ने फौरन आरोपित के मोबाइल को जब्त कर आरोपित कहलगांव के मोहम्मदपुर काजीपुर रोड निवासी 44 वर्षीय रविंद्र कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
ALSO READ: भागलपुर में बाइक चोर गिरोह का आतंक और बढ़ा, दो चोर धराए तो एक के बाद एक करके 8 बाइक रिकवर हुआ
मंगेतर डिप्रेशन में गयी तो होने वाले पति ने की शिकायत
मामले में भागलपुर साइबर थाना के एएसएचओ इंस्पेकटर अकील अहमद के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. इसमें उल्लेख किया गया है कि आर्थिक व साइबर अपराध प्रभाग के निर्देश पर उन्होंने अज्ञात के नाम से मिले कई आवेदनों की जांच शुरू की. शिकायत करने वाले ने अपनी मंगेतर के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर फेक आइडी बनाकर अपलोड किये जाने की शिकायत की थी. इसकी वजह से शिकायतकर्ता की मंगेतर डिप्रेशन में है. उक्त शिकायत के साथ कुछ फेसबुक आइडी के यूआरएल एड्रेस का भी उल्लेख किया गया था. जब केसकर्ता ने मामले की जांच शुरू की तो शिकायत में लगाये गये आरोपों को सही पाया.
तकनीकी सेल की मदद से फोन का डिटेल निकाला
मामले में पुलिस मेटा को पत्र लिख कर यूआरएल के संचालक की जानकारी मांगी. मेटा द्वारा दी गयी रिपोर्ट में उक्त यूआरएल आइडी के संचालक के तौर पर रविंद्र कुमार शर्मा का नाम बताया गया. जिस मोबाइल नंबर के उपयोग से आइडी का संचालन किया जा रहा था उसकी भी जानकारी दी गयी. पुलिस ने तकनीकी सेल की मदद से मोबाइल संचालक का डिटेल निकाला. इसमें मोबाइल नंबर रविंद्र कुमार शर्मा के नाम से ही रजिस्टर्ड पाया गया. आरोपित के थाना आने पर मिले साक्ष्य और स्वीकारोक्ति बयान को आधार मानकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने बताया-साली को क्यों कर रहा था परेशान
मिली जानकारी के अनुसार आरोपित रविंद्र शर्मा ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि जिस लड़की की उसने अश्लील फोटो अपलोड की थी वह उसकी साली है. वह जबरदस्ती उससे बात करता था. बात नहीं करने पर उसने उसे ब्लैकमेल भी किया. और फिर उसकी तस्वीरों को फेक प्रोफाइल बनाकर ब्लैकमेलिंग के मकसद से उसे अपलोड भी कर दिया.