14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर पुलिस के भ्रष्टाचार का खेल CCTV में कैद, थाना के पुराने भवन को बनाया अवैध बालू के कारोबार का अड्डा

Bihar News: भागलपुर पुलिस के भ्रष्टाचार का खेल सीसीटीवी में कैद हुआ है. बालू के खेल में पुलिस की भूमिका पर अब सवाल उठ रहे हैं. थाना के पुराने भवन का इस्तेमाल अवैध कारोबार के लिए होता दिखा है.

अंकित आनंद, भागलपुर: जगदीशपुर, कजरैली, सजौर, मधुसूदनपुर, बाइपास आदि थानों में पिछले कुछ सालों में बालू के अवैध कारोबार को लेकर कई बार कार्रवाई की गयी और कई बार आरोप भी लगे. अब ताजा मामला तातारपुर थाना का है. जहां थाना के पुराने भवन को भ्रष्टाचार के लिए इस्तेमाल किये जाने का खुलासा हुआ है. अवैध बालू के कारोबार में पुलिस की भूमिका दिख रही है. थाना क्षेत्र की लालकोठी इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरों से इसका खुलासा हो रहा है. यहां तक कि स्थानीय लोगों ने भी यह भी कह डाला कि थाना के पुराने भवन का उपयोग थाना शिफ्ट किये जाने के बाद से इन्हीं सब कार्यों के लिए किया जाता है.

तातारपुर पुलिस की कार्यशैली पर खड़े हो रहे सवाल

इस मामले की जानकारी जब रेंज डीआइजी और सिटी एसपी को दी गयी तो उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही है. उल्लेखनीय है कि यह घटना तब हुई है जब तातारपुर थाना में थानाध्यक्ष के तौर पर प्रशिक्षु डीएसपी की प्रतिनियुक्ति है. इस मामले से तातारपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है. मामला 3 अक्टूबर 2024 का है.

ALSO READ: Bihar News: पूर्णिया में इनामी डाकू बाबर ढेर, STF और जिला पुलिस ने मुठभेड़ में देर रात मार गिराया

घटनाक्रम – सीसीटीवी कैमरे में सेट समय के मुताबिक

  • सुबह 7.36 बजे : पुलिस की टाटा सूमो गाड़ी तातारपुर थाना के पुराने भवन वाली गली के बाहर लगती है. जिससे थाना का एक पदाधिकारी और निजी चालक उतरता है.
  • सुबह 7.37 बजे : गली में आ रही दो बालू लोड जुगाड़ गाड़ियों को पुलिस पदाधिकारी व निजी चालक गली के भीतर घुसाने का इशारा करते हैं. इसके बाद दोनों गाड़ियां गली के भीतर चली जाती हैं.
  • सुबह 7.38 बजे : एक बाइक पर दो लोग आकर थाना गाड़ी के पास रुकते हैं और पुलिस पदाधिकारी और निजी चालक के पीछे गली में चले जाते हैं.
  • सुबह 7.42 बजे : वर्दी पहने पदाधिकारी दोनों गाड़ियों को देखते हुए किसी से फोन पर बात करते हुए थाना के पुराने भवन में चले जाते हैं.
  • सुबह 7.44 बजे : पुलिस पदाधिकारी दोनों जब्त जुगाड़ गाड़ियों की चाबियों को निकाल अपने पास रख लेते हैं.
  • सुबह 7.46 बजे : पुलिस पदाधिकारी चालकों और बाइक से पहुंचे दोनों व्यक्तियों से बात करते हुए वहां निकल जाते हैं और जीप में बैठ कर चले जाते हैं.
  • सुबह 9:31 बजे : जब्त जुगाड़ गाड़ियों के चालक और दो अन्य व्यक्तियों के साथ थाना का एक कर्मी उन्हें थाना के पुराने भवन के भीतर लेकर जाता है.
  • सुबह 9.36 बजे : पुराने थाना भवन में घुसे सभी व्यक्ति निकल कर बाहर आ जाते हैं. और गाड़ियों के पास पहुंचते हैं.
  • सुबह 9.42 बजे : अवैध बालू लदे दो जुगाड़ गाड़ियों में से एक गाड़ी निकलकर चली जाती है, दूसरी गाड़ी पर लदे बालू को वहां के रहने वाला एक व्यक्ति खरीद लेता है और उसी जगह बालू को गिरवा लेता है. बालू खरीदने वाले स्थानीय व्यक्ति के पास चालक को किये गये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का सबूत भी है.

क्या बोले सीनियर पुलिस पदाधिकारी?

इस मामले को लेकर भागलपुर रेंज के डीआइजी विवेकानंद ने कहा कि थाना में प्रशिक्षु डीएसपी की प्रतिनियुक्ति है. उनसे भी मामले में जानकारी ली जायेगी. मिले वीडियो की जांच करायी जायेगी. वहीं भागलपुर के सिटी एसपी डॉ. के रामदास ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जायेगी. पुलिस के द्वारा किये गये अवैध वसूली की अगर पुष्टि होती है तो दोषी पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें