Bihar News: भागलपुर में जिस युवक की शादी अब तीन दिन के बाद होनी थी उसकी अर्थी उठने से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक बांका जिला के बाराहाट थाना क्षेत्र के डफरपुर गांव के रहने वाले वकील दास का बेटा चंदन कुमार(28) है. भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चंदन का इलाज चल रहा था. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया. शादी की खुशियों के बीच अब परिवार में मातम पसरा हुआ है.
विवाह के तीन दिन पहले हादसे में चंदन की मौत
चंदन की असमय हुई मृत्यु ने केवल उसके परिवार में ही नहीं बल्कि उस परिवार में भी मातम पसरा है जहां चंदन का रिश्ता तय हुआ था. लड़की पक्ष के लोग भी इस दुख की घड़ी में मृतक के परिजनों के साथ खड़े दिखे. मृतक चंदन कुमार के पिता वकील दास ने बताया कि उनके दो बेटे दिल्ली में काम करते थे. जब चंदन की शादी तय हुई तो कुछ दिन पहले सभी गांव आए थे. शादी की तैयारी में सभी जुटे हुए थे. इसी दौरान विवाह के ठीक तीन दिन पहले हादसे में चंदन की मौत हो गयी.
किचन में लगी आग, बुरी तरह झुलस गया था चंदन
घटना मंगलवार की है जब शाम करीब 4 बजे चंदन किचन में गया. उसके पिता ने बताया कि चंदन को भूख लगी थी. जैसे ही उसने गैस चूल्हा जलाने के लिए माचिस जलाई, आग पूरी रसोई में भभक गया. इसी दौरान चंदन आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. जिसके बाद मौके पर परिवार के अन्य लोग जुटे. चंदन को सुरक्षित किया गया और आनन-फानन में उसे लेकर पहले स्थानीय अस्पताल गये. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे मायागंज रेफर कर दिया गया.
भागलपुर में इलाज के दौरान मौत
इधर, मायागंज अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती चंदन की हालत नाजुक बनी हुई थी. मंगलवार देर रात करीब 11 बजे इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. चंदन के पिता ने बताया कि उन्हें आशंका है कि रसोई में लगे एलपीजी सिलिंडर के लीक होने की वजह से गैस फैल गयी थी. जिसका अंदाजा चंदन को नहीं लगा और उसने माचिस जला दिया.