16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार में छठ की तैयारी के बीच कई घरों के बुझे चिराग, स्नान के दौरान नदी में डूबने से मौत

Bihar News: बिहार में छठ की तैयारी के बीच कई घरों के चिराग बुझ गए. स्नान के लिए नदी में गए कई युवकों की मौत अलग-अलग घटनाओं में हुई है.

Bihar News: बिहार में छठ महापर्व की तैयारी और भैया दूज को लेकर नदियों में स्नान करने के लिए लोगों की भीड़ रविवार को हर तरफ दिखी. वहीं डूबने की घटनाएं भी कई जगह पर इस दिन हुई है. किशनगंज, पटना, कटिहार समेत कई जिलों में हुई ऐसी अलग-अलग घटना में लोगों की जान गयी है. वहीं कई जगहों पर हुए हादसे में शिकार लोग लापता हैं जिनकी खोज जारी है. भागलपुर में सोमवार को एक युवक की मौत नहाने के क्रम में नदी में डूबकर हो गयी. मृतकों के घर में कोहराम मचा है.

भागलपुर में गंगा में डूबा युवक

भागलपुर के जीरोमाइल थानान्तर्गत जियाउद्दीनपुर चौका गंगा धाट पर सोमवार को हादसा हुआ. एक युवक नहाने के क्रम में गहरे पानी में जाकर डूब गया. जिससे घाट पर हड़कंप मच गया. वहीं युवक के शव को भी बरामद कर लिया गया. मृतक की पहचान सबौर आर्यटोला निवासी मुरारी दास के 28 वर्षीय पुत्र बिट्टु उर्फ विशु रंजन कुमार दास के रूप में की गयी है. शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. शव से लिपटकर परिजन दहाड़ पारकर रोते रहे. वहीं मौके पर पहुंची जीरोमाईल थाना के द्वारा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया.

ALSO READ: Bihar: बिहटा में तेंदुआ का खौफ, स्कूल भी हुए बंद, एयरपोर्ट परिसर में इस शर्त पर मनेगी छठ…

किशनगंज में नदी में डूबकर लापता हुआ युवक

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में सुखानी थानाक्षेत्र के गंभीरगढ़ इलाके में रविवार को एक पच्चीस वर्षीय युवक बुधलाल हेंब्रम पिता बबलू हेंब्रम की मेंची नदी में डूबने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है. लापता युवक को एसएसबी और एसडीआरएफ की टीम के द्वारा खोजबीन का प्रयास जारी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक पानी में लापता युवक की बरामदगी नहीं हो पायी है. बताया जा रहा है कि लापता युवक गभीरगढ़ पुल से करीब दो सौ फीट उत्तर दिशा में अन्य दो युवकों के साथ दोपहर में मेंची नदी में नहाने गया था, जहां नदी की अधिक गहराई में चले जाने से युवक डूब गया. एसएसबी और एसडीआरएफ की टीम युवक की खोज में जुटी. रविवार को रात तक शव नहीं मिलने पर सोमवार से भी सर्च ऑपरेशल शुरू किया गया.

कटिहार में गंगा में डूबकर युवक की मौत

कटिहार में छठ पर गंगा स्नान को लेकर काढागोला घाट पर रविवार को हरदा नयाटोला गंगेली से आये विपिन कुमार सिंह की मौत स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाकर डूब जाने से हो गयी. काफी मशक्कत बाद एसडीआरएफ ने शव को खोजकर बाहर निकाला. शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा है.

मनेर में गंगा में स्नान कर रही महिला डूबी, लापता

पटना के मनेर रविवार को महावीर टोला घाट पर कार्तिक स्नान के दौरान 31 वर्षीय महिला गंगा की तेज धार में डूब कर लापता हो गयी. सूचना पर स्टेट डिजास्टर फोर्स के दो बोट के सहारे नदी में छह घंटे तक सर्च अभियान चलाया गया, मगर लापता महिला का पता नहीं चल सका. जानकारी के अनुसार मनेर थाना क्षेत्र के छिहत्तर गांव की निवासी उपेंद्र राय की 31 वर्षीय पत्नी चंदा देवी कार्तिक स्नान पूजा पाठ को लेकर महाबीर टोला गंगा घाट पर नहाने गयी थी. नहाने के क्रम में उसका पैर फिसल गया, जिसमें महिला गंगा नदी में डूब कर लापता हो गयी. सूचना के बाद पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने उसे खोजने का प्रयास किया. लेकिन कुछ अता पता नहीं चल सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें