17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार में सांप के डंसने से आधा दर्जन लोगों की मौत, नींद में ही मां-बेटे की भी ले ली जान

Bihar News: बिहार में सांप के डंसने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी. सहरसा और खगड़िया समेत पूर्वी चंपारण में सर्पदंश की घटनाएं सामने आयी है. मां बेटे की भी जान गयी है.

Bihar News: बिहार में सांप-बिच्छु इन दिनों अधिक बिलबिला रहे हैं. सर्पदंश की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. आए दिन इससे जुड़े मामले सामने आ रहे हैं. इधर, ताजा घटना खगड़िया, पूर्वी चंपारण और सहरसा जिला का है जहां सांप के द्वारा डंसे जाने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी. वहीं मोतिहारी में भी एक किशोरी की मौत सर्पदंश से हुई है. मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है. सहरसा में मृतकों में एक मां और बेटा भी शामिल है. जबकि खगड़िया के बभनगांमा व बौरना गांव में सर्पदंश से किशोरी सहित दो की मौत हुई है.

खगड़िया में सर्पदंश से किशोरी सहित दो की मौत

खगड़िया के गंगौर थाना क्षेत्र के बभनगांमा गांव में आंगन में झाडू लगा रही किशोरी की सर्पदंश से मौत हो गयी. घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है. बताया जाता है कि बभनगांमा वार्ड संख्या पांच निवासी राज मोहन तांती की 14 वर्षीय पुत्री रागिनी कुमारी घर के आंगन में झाडू लगा रही थी. इसी दौरान विषैला सर्प ने हाथ में डंस लिया, परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया.

ALSO READ: Bihar News: बिहार में मौत का तांडव नहीं थम रहा, डूबने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की गयी जान

छत पर रखे जलावन निकालने के लिए गयी महिला को सांप ने डंसा

इधर, गोगरी थाना क्षेत्र के बौरना पंचायत के बड़ी बौरना गांव में सर्पदंश से महिला की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक निर्मला देवी बिपिन यादव की पत्नी थी. बताया जाता है कि महिला छत पर रखे जलावन निकालने के लिए गयी, इसी दौरान विषैले सर्प ने महिला के हाथ में डंस लिया. आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए निर्मला को गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचने से पहले निर्मला देवी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि घर के चारों ओर बौरना गांव में बाढ़ का पानी फैला हुआ है. इधर, मृतिका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था.

खगड़िया के गोगरी में सर्प दंश से महिला की मौत

खगड़िया के गोगरी थाना क्षेत्र के पौड़ा गांव में सर्पदंश से महिला की मौत हो गयी. घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. पंचायत की मुखिया रिंकी देवी, ग्रामीणों ने बताया कि सहरौन गांव निवासी स्व जय नारायण की पत्नी शकुनी देवी बहियार गयी थी. बहियार में विषैला सर्प ने डंस लिया. परिजनों द्वारा झाड़ फूंक कराया गया. लेकिन शकुनी देवी की मौत हो गयी. इधर, परिजनों ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को कराया जाएगा.

सर्पदंश से एक मां-बेटे की मौत

सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के भेरधड़ी वार्ड नंबर 25 में सर्पदंश से एक मां-बेटे की मौत हो गयी. भेरधड़ी निवासी रामप्रवेश शर्मा की पत्नी 30 वर्षीया चांदनी कुमारी एवं उसका बेटा 8 वर्षीय पवन कुमार गुरुवार की अहले सुबह अपने घर में सोये हुए थे. उसी क्रम में एक जहरीले सांप ने सोये अवस्था में ही पहले उसकी पत्नी को हाथ में काटा. उसके बाद उसके बेटे के सिर में डंस लिया. सर्पदंश की घटना के बाद परिजन दोनों को झाड़ फूंक के लिए लेकर चले गये. जहां दोनों मां-बेटे की स्थिति खराब होता देख सदर अस्पताल ले गये. लेकिन तब तक बेटे पवन की जान जा चुकी थी. वहीं झाड़ फूंक के चक्कर में समय गंवाने के कारण इलाज के दौरान पत्नी चांदनी ने भी दम तोड़ दिया. उसके बाद दोनों के शव को डॉक्टर ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद दोनों का शव परिजनों को सौंप दिया गया.

सर्पदंश से महिला की मौत, परिजनों में कोहराम

सहरसा के ही सोनवर्षाराज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र मंगलबाजार निवासी सोनू भगत की 23 वर्षीय पत्नी खुशबू कुमारी की विषैले सर्प के डंसने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह अपने घर में बने देवता के गहबर की निपाई कर रही थी. अचानक एक सांप बाहर आया और उसने महिला को डंस लिया. मौके पर परिजनों व ग्रामीणों की मदद से आसपास के तांत्रिक से उपचार व माता बिषहरी खाड़ा का नीर पिलाया गया. लेकिन तब तक सांप का जहर महिला के पूरे शरीर में फैल गया और महिला ने महज आधे घंटे में ही अपना दम तोड़ दिया. हालांकि समय से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र परिजनों द्वारा ले जाया जाता तो महिला की जान बच सकती थी. लेकिन झाड़ फूंक के चक्कर में सही समय पर इलाज नहीं होने से महिला की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. इस बाबत बसनही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया गया है.

पूर्वी चंपारण में सर्पदंश से किशोरी की मौत

पूर्वी चंपारण के मधुबन अंतर्गत गड़हिया ओपी के सवंगिया गांव में सर्पदंश से एक किशोरी की मौत हो गयी है.मृतका गांव के भुनेश्वर प्रसाद की 12 वर्षीय पुत्री अंकिता कुमारी है. सूचना पर गड़हिया पुलिस ने गुरुवार को किशोरी का शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. गड़हिया ओपी प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि मामले में परिजन के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें