Bihar News: टिकट चेक करने वाले अधिकारी का ही कटा फाइन, राजधानी में बेटिकट सफर करना पड़ा महंगा

Bihar News: तेजस राजधानी में बिना टिकट लिए भागलपुर आ रहे रेलवे के एक अधिकारी का ही फाइन कट गया. टीटीई ने बिना टिकट इस ट्रेन में सफर करने के जुर्म में जुर्माना लगा दिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 16, 2024 10:15 AM
an image

Bihar News: अगरतल्ला-भागलपुर तेजस राजधानी एक्सप्रेस में टिकट चेक करने वाले एक अधिकारी को ही जुर्माना भरना पड़ गया. ये फाइन किसी और बात की नहीं बल्कि बिना टिकट राजधानी एक्सप्रेस में सफर करने के कारण काटा गया. रेलवे कर्मियों और अधिकारियों के बीच अभी ये फाइन चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि तो खुलकर नहीं कर रहा लेकिन दबे जुबान से ये बात लोग कर रहे हैं कि टिकट चेक करने वाले एक अधिकारी का ही फाइन टीटीई ने काट दिया.

टिकट जांच चेक करने वाले अधिकारी का ही कटा फाइन

तेजस राजधानी में यात्रियों के टिकट जांच चेक करने वाले एक अधिकारी को खुद जुर्माना देना पड़ा. चर्चा है कि तेजस राजधानी एक्सप्रेस में टिकट चेक करने वाले अधिकारी खुद बिना टिकट के ही चढ़ गये थे. बीच सफर में ट्रेन के कोच में तैनात टीटीई ने जब उनसे टिकट की मांग की तो उक्त यात्री ने अपना परिचय दिया. बताया कि वो खुद रेलवे के अधिकारी हैं. टिकट चेकिंग करने वाले ही विभाग में हैं. लेकिन ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात टीटीई ने उनकी एक नहीं सुनी.

ALSO READ: VIDEO: भागलपुर में रसेल वाइपर ने डंसा तो सांप का मुंह दबोचे अस्पताल पहुंचा जख्मी, डॉक्टर भी रह गए दंग

6533 रुपया का जुर्माना भरना पड़ा

चर्चा है कि टीटीई के सख्त होने पर उन्हें 6533 रुपया का जुर्माना भरना पड़ा. मंगलवार को यह बात तेजी से आग की तरह फैल गयी. इतना ही नहीं फाइन वाली रसीद भी मोबाइल पर वायरल होने लगा. चर्चा यह भी चली कि वह टिकट चेकिंग अधिकारी भागलपुर में कार्यरत हैं. हालांकि, भागलपुर स्टेशन के कई अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

रेलवे कर्मियों के बीच चर्चा

चर्चा है कि उक्त अधिकारी अपने काम के ही सिलसिले में रेलवे ऑफिस गए थे. इस दौरान वो काम पूरा करके वापस मालदा से भागलपुर लौट रहे थे. वो तेजस राजधानी में सवार हो गए और टिकट भी नहीं लिया था. इसी क्रम में यात्रियों की टिकट चेकिंग कर रहे टीटीई ने उन्हें बेटिकट पकड़ लिया और फाइन कटाने की जिद पर अड़ गए. अंत में फाइन काटा गया जिसकी तस्वीर भी वायरल हुई है. हालांकि रेलवे की ओर से किसी तरह की पुष्टि इस चर्चा पर अभी तक नहीं हुई है.

Exit mobile version