11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: कर्जदारों से तंग एक और महिला ने खुदकुशी का किया प्रयास, विधवा ने नदी में लगायी छलांग

Bihar News: पति की मौत के बाद कर्ज के बोझ से दबी एक महिला ने खुदकुशी का प्रयास किया. पुल से नदी में कूदी महिला को मछुआरों ने बचाया.

Bihar News: बिहार में कर्ज की मार झेल रहे कई लोगों ने अबतक अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली. हाल में गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र में एक महिला ने कर्ज से तंग आकर नहर में छलांग लगा दी थी. हालांकि उसे बचा लिया गया था. वहीं एक और ताजा मामला सामने आया है जहां एक महिला ने कोसी नदी में छलांग लगा दी. हालांकि महिला को बचा लिया गया. मछुवारों ने समय रहते महिला की जान बचा ली. आत्महत्या की कोशिश करने वाली महिला ने बताया कि वो कर्ज के बोझ में इस कदर दबी हुई है कि उसके सामने अब केवल एक ही उपाय दिखा कि वो अपनी जिंदगी ही खत्म कर ले. इसी मकसद से उसने नदी में छलांग लगा दी थी. घटना कटिहार जिले के कुरसेला क्षेत्र की है.

कटिहार में नदी में कूदी महिला, मछुआरों ने बचाया

कटिहार में मंगलवार को एक महादलित महिला ने कोसी सड़क पुल से नदी में छलांग लगा दी. आत्महत्या की कोशिश कर रही महिला को जब मछुआरों ने देखा तो फौरन उसकी जान बचाने के लिए सक्रिय हो गए. घटना शाम की है जब महिला ने खुदकुशी के लिए नदी में छलांग दी. वहीं पुलिस को इसकी सूचना मिली तो तत्परता दिखाते हुए नदी के तट से महिला को बरामद किया और कुरसेला थाना लेकर आए. महिला पुनम देवी (45) भागलपुर जिला के नवगछिया थाना क्षेत्र के मुमताज नगर निवासी है जिसके पति बाबू लाल ऋषि का निधन पहले हो चुका है.

ALSO READ: Photos: बिहार में यहां प्रेशर आईईडी बम गाड़कर रखते हैं नक्सली, सुरक्षाबलों को उड़ाने की रचते हैं साजिश…

कर्ज के बोझ से परेशान होकर उठाया कदम

पुनम देवी ने नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या करने की वजह बतायी. कहा कि बंधन बैंक का ग्रुप लोन सहित अन्य कर्ज उसके सिर पर है और वो उस कर्ज को चुकता नहीं कर पा रही है. बताया कि कर्ज की आधी राशि को वो लौटा चुकी है लेकिन अब बचे हुए पैसे को चुकाने में वो पूरी तरह असमर्थ हो चुकी है. बैंक के कर्ज का ब्याज की राशि बढ़ कर 88 हजार से एक लाख के करीब हो गया. कर्जदार भी लगातार उसके ऊपर दबाव बना रहे हैं. जिससे वो थक हारकर अब जिंदगी ही खत्म करने के लिए चली थी.

पति की मौत के बाद और बढ़ा बोझ

महिला ने बताया कि उसके पति की मौत एक साल पहले ही हो चुकी है.पति के देहांत बाद सात बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेदारी उसके ऊपर आ गयी. किसी तरह पैसे जुटाकर उसने दो बेटियों की शादी की. अब परिवार चलाने के साथ-साथ जिस तरह कर्ज का बोझ उसके ऊपर आया है वो मुश्किल हो गया है. ऐसे में उसने कोसी पुल से छलांग लगा कर जीवन समाप्त करने का निर्णय लिया था. इधर,थाना पुलिस ने महिला को बरामद कर उनके निकट परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें