24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भागलपुर के सुल्तानगंज में शिक्षक के घर में भीषण डकैती, हथियार के बल पर बदमाशों ने की लूटपाट

Bihar News: भागलपुर के सुल्तानगंज में एक शिक्षक के घर में भीषण डकैती हो गयी. पांच नकाबपोश बदमाश लूटपाट करने के बाद फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bihar News: भागलपुर में एक शिक्षक के घर में आधी रात को भीषण डकैती हुई. घटना सुलतानगंज थाना क्षेत्र के नवादा पंचायत के वार्ड संख्या दो की है. जहां पेशे से शिक्षक रंजीत कुमार के घर में हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. घटना गुरुवार रात 12 बजे के आसपास हुई है.पांच की संख्या में बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे और हथियार का भय दिखाकर लूटपाट को अंजाम दिया. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू किया गया.

शिक्षक के घर में घुसे 5 बदमाश

नवादा पंचायत के वार्ड संख्या दो में रहने वाले शिक्षक रंजीत कुमार के घर में बीती रात भीषण डकैती हो गयी. पीड़ित शिक्षक ने घटना की जानकारी थाना को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर सुलतानगंज, शाहकुंड, बाथ थानाध्यक्ष के साथ अंचल इंस्पेक्टर वकील यादव दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल की जांच डॉग स्क्वाड और एफएसएल टीम से करायी. पीड़ित शिक्षक रंजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि शाहाबाद आवास पर बीती रात भोजन करने के बाद वो सपरिवार सोने चले गए थे. बताया कि मैं और मेरी पत्नी घर के गेट से सटे कॉरिडोर में सोये थे. इस दौरान रात में लगभग 12:45 बजे छत से सीढ़ी के रास्ते 5 अपराधी घर के अंदर में प्रवेश कर गए.

ALSO READ: Video: भागलपुर में गिरिराज सिंह ने बनाया भगवा माहौल, मंत्रोच्चारण-शंखनाद के बीच शुरू की हिंदू स्वाभिमान यात्रा

हथियार से लैश थे सारे बदमाश

पीड़ित शिक्षक ने बताया कि सभी अपराधियों का चेहरा कपड़ा से ढ़का था. सभी हथियारों से लैश थे. इनमें दो अपराधी के पास पिस्टल एवं तीन के पास चाकू था. शिक्षक ने बताया कि ये बदमाश मेरे पास आए और आते ही हमलोगों को जगाया. उसमें से एक जिसके पास पिस्टल था, उसने मुझसे आलमारी की चाभी मांगा.शिक्षक ने बदमाशों को कहा कि हमलोग के पास चाभी नहीं हैं. जिसके बाद दो अपराधी कमरे में घुस गए. गोदरेज लॉक नहीं था.

नकद, गहना वगैरह लूटकर भागे, पांच संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया

बदमाशों ने आलमारी खोला और उसमें से एक पर्स में से चाभी निकाला.उसके बाद लॉकर खोलकर उसके अंदर से लगभग 50000 रुपए नगद तथा लगभग दो भर सोने का गहना और दो भर चांदी का पायल इत्यादि निकाल लिया. बताया कि बदमाश चार मोबाइल तथा कंप्यूटर का सीपीयू भी अपने साथ लेकर गए. लूटपाट करने के बाद अंदर से मेन गेट का ताला खोलकर मेन गेट से निकलते हुए पांचों अपराधी भाग गए. वहीं इस मामले मे सुलतानगंज पुलिस ने पांच संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

(सुल्तानगंज से डब्लू की रिपोर्ट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें