Bihar News: भागलपुर में एक अजीबोगरीब मामला पुलिस के सामने आया है. एक युवक ने दो युवतियों से प्रेम विवाह किया. पहले एक लड़की को अपने प्रेम जाल में उसने फंसाया और उससे शादी रचा ली. उस युवती से उसे एक बच्चा भी है. लेकिन अपनी पत्नी के रहते ही युवक का एक अन्य लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया. उसने दूसरी बार भी लव मैरिज कर ली. पहली पत्नी को उसने मायका भेज दिया था. जब वो संतान होने पर ससुराल लौटी तो उसे अपने पति की करतूत मालूम हुई. उधर, दूसरी पत्नी के परिजनों ने युवक पर अपनी बेटी के अपहरण का केस दर्ज करा दिया. जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.
दो प्रेम विवाह करने का मामला
भागलपुर के जगदीशपुर थाना में एक मामला आया जिसमें एक युवक ने पहली शादी प्रेम विवाह के रूप में की और पत्नी व बच्चा के रहते हुए उसने फिर एक लड़की को प्रेम जाल में फंसाया और उससे दूसरी शादी कर ली. जब पहली पत्नी को इसकी भनक लगी तो वह शिकायत लेकर थाने पहुंच गयी. वहीं दूसरी पत्नी के परिजनों ने भी युवक के ऊपर अपनी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाकर केस दर्ज करा दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया.
पहली पत्नी और बच्चे के रहते की दूसरी शादी
गिरफ्तार युवक नवादा थाना क्षेत्र के मकरौंधा का रुपेश पासवान(26 वर्ष) है. उसकी पहली पत्नी जगदीशपुर के मुस्तफापुर की दुलारी देवी(20) है जिससे उसने 2023 में प्रेम विवाह किया था. जबकि दूसरी शादी की नीयत से अपहरण का आरोप जिस लड़की के लिए लगा है वो जगदीशपुर के जमगांव की रहने वाली है. आरोपित युवक ने पहले दुलारी देवी से प्रेम विवाह किया.
दोनों शादी में हुआ केस, गया जेल
दुलारी देवी का आरोप है कि शादी के बाद सबकुछ ठीक चला. उसका पति उसे मायके भेजकर कमाने के लिए बाहर जाने की बात कहकर चला गया. जब उसे एक बच्चा हुआ तो वो ससुराल लौटी. अचानक उसके पति का व्यवहार तब बदल गया और दहेज में बाइक और 50 हजार रुपए की डिमांड करने लगा. दहेज नहीं देने पर दूसरी शादी की धमकी देने लगा. इस बीच भनक लगी कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. जिसके बाद थाने में जाकर पति के ऊपर केस दर्ज कराया.
इधर, युवक पर दूसरा केस उसकी दूसरी पत्नी की नानी ने कराया है. जिसमें बताया गया कि उसकी नातिन 5 दिसंबर को स्कूल के लिए घर से निकली लेकिन वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि मकरौंधा के रूपेश पासवान ने उसका अपहरण शादी की नीयत से कर लिया है. लड़की अपने साथ घर से 96 हजार रुपए लेकर भागी है. ये पैसे उसकी ही शादी के लिए रखे गए थे.
वहीं दोनों तरफ से शिकायत मिलने के बाद रूपेश के ऊपर केस दर्ज हुआ है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि दो शादी रचाने के आरोपित रूपेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेजा गया है.