profilePicture

Bihar News: भागलपुर में संपत्ति के लिए छोटे ने बड़े भाई की गोली मारकर की हत्या, परिजनों ने किया हंगामा

Bihar News: भागलपुर में बड़े भाई को छोटे भाई ने मौत के घाट उतार दिया. जायदाद के लिए गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 21, 2024 6:37 AM
an image

Bihar News: भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के श्याम नगर चौक स्थित को-ऑपरेटिव भवन के पास रविवार की शाम को छोटे भाई ने घर में घुसकर बड़े भाई की गोली मार कर हत्या कर दी. इस दौरान निशाना बने मंझले भाई ने किसी तरह कमरे में भाग कर अपनी जान बचाई. मामला चार करोड़ रुपये की संपत्ति और पुस्तैनी घर के बंटवारे को लेकर विवाद बताया जा रहा है. मौत के बाद मायागंज अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जम कर हंगामा किया. पुलिस को घेर कर परिजनों ने हल्ला-हंगामा करते हुए आरोपबाजी भी की. इसके बाद परिजन शव को स्ट्रेचर पर ही लेकर इंसाफ की गुहार लगाने की बात कह कर एसएसपी कोठी जाने की बात कहते हुए अस्पताल से निकल गये.

बिगड़ा माहौल तो बरारी पुलिस ने मांगी बैकअप

स्थिति काबू से बाहर होता देख बरारी पुलिस ने बैकअप की मांग की. इसके बाद मौके पर पहुंचे दंगा नियंत्रण पार्टी के सिपाहियों और अन्य थानों की पुलिस ने सुधा डायरी चौक से पहले ही परिजनों और शव को रोका. काफी देर समझाने के बाद पुलिस शव और परिजनों को लेकर वापस अस्पताल पहुंची. इधर परिजनों ने पुलिस पर लाठी चलाने का भी आरोप लगाया है.

पैतृक संपत्ति के बंटवारे से जुड़ा हुआ मामला…

मामला पैतृक संपत्ति के बंटवारे से जुड़ा हुआ बताया गया. मृतक 55 वर्षीय नीरज कुमार मेहता के बेटे अनुराग ने बताया कि देर शाम वह लालूचक भट्ठा स्थित अपने फुआ के घर गया था. जब यह हादसा हुआ. मृतक के मंझले भाई मिथिलेश कुमार मेहता ने बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे लालूचक भट्ठा में रहने वाला उनका छोटा भाई रितेश कुमार मेहता हाथों में हथियार लेकर गाली गलौज करते हुए उनके घर में घुस गया. जब तक वे लोग कुछ समझ पाते रितेश ने पिस्टल उनके बड़े भाई नीरज की छाती पर तान दी और फायर कर दिया. इसके बाद वह नीचे गिर गये. इसके बाद रितेश ने मिथिलेश आवाज लगाते हुए हथियार फिर से लोड कर उनकी तरफ दौड़ा. उन्होंने घर के उपरी तल पर कमरे में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप…

इसके बाद वहां परिवार वालों और लोगों की भीड़ जमा हो गयी. यह देख रितेश वहां से भाग निकला. वे लोग लहूलुहान स्थिति में नीरज मेहता को लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया. परिवार के लोगों ने बताया कि विगत 22 जून 2024 को भी रितेश ने उनके घर पहुंच कर तीन फायरिंग की थी. इसको लेकर उन लोगों ने केस भी दर्ज कराया था. पर इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया. कुछ दिन पहले ही कोर्ट से जमानत लेने के बाद उसने रविवार को घर पर पहुंच घटना को अंजाम दिया.

बोले थानाध्यक्ष…

मामला पैतृक संपत्ति के बंटवारे से जुड़ा हुआ है. पूर्व में भी घटना हुई थी. इसको लेकर पुलिस ने फरार आरोपित के विरुद्ध वारंट भी प्राप्त किया था. घटना की सूचना मिलते ही उन लोगों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. फरार आरोपित की तलाश में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार, थानाध्यक्ष, लोदीपुर.

Next Article

Exit mobile version