Bihar News: भागलपुर के मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के बाइपास में किशनपुर मोड़ के पास एक ट्रैक्टर चालक को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना में चालक की मोत हो गयी. घटना बुधवार रात करीब 10:30 से 11 बजे के बीच की बताई जा रही है. घटना के बाद घायल को मायागंज अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान अमरपुर थानाक्षेत्र के गंगापुर गढे़ल के संतोष कुमार (28) के रूप में हुई है. पुलिस ने हत्या मामले की जांच शुरू कर दी है.
बालू के कारोबार में ट्रैक्टर चलाता था मृतक
मृतक संतोष जगदीशपुर थानाक्षेत्र के खुर्दचिराय का ट्रैक्टर चलाता था. जगदीशपुर, अमरपुर क्षेत्र से मधुसुदनपुर क्षेत्र मे बालू कारोबार में वह गाड़ी चलाता था. घटना के बाद डीएसपी सिटी 2 राकेश कुमार व सिटी एसपी के रामदास भी मौके पर जांच के लिए पहुंचे. उधर मायागंज पहुंचे मृतक के परिजन घटना के बारे में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. संतोष को पीठ मे गोली लगी है. लूटपाट के दौरान या दुश्मनी के कारण हत्या करने की बात कही जा रही है. हालांकि मृतक के परिजनों ने किसी से कोई दुश्मनी नहीं होने की बात कही है.
ALSO READ: Bihar News: सीतामढ़ी में बैरगनिया थाना के थानेदार ने की खुदकुशी, फंदे से लटका मिला शव
मधुसुदनपुर मे दबंग माफिया कर रहे अवैध बालू कारोबार, खुलेआम हो रही पासिंग
मधुसुदनपुर थानाक्षेत्र मे कुछ माह पहले कई दबंग माफियाओं द्वारा अवैध बालू ट्रैक्टर पार कराने का वीडियो सामने आया था. मामला मीडिया में आने के बाद दो चार दिन कारोबार रूका जरूर लेकिन कुछ ही दिनों में बालू का यह खेल फिर शुरू हो गया. भतौडिया, टुटापूल,बेलसिरा होकर ललमटिया, हबीबपुर, नाथनगर होकर सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध बालू लेकर देर रात से लेकर सुबह तक निकलते है.
क्या है स्थानीय लोगों में चर्चा…
आमलोगों का कहना है कि माफियाओं के भय से लोग सड़क पर चलने व बच्चों को स्कूल भेजने से डरते हैं. पर स्थानीय पुलिस और खनन विभाग ने मामले पर कोई खास एक्शन नहीं लिया. ट्रैक्टर चालक संतोष कुमार की हत्या मामले में चर्चा है कि वो भी बालू के लिए ही ट्रैक्टर मधुसुदनपुर क्षेत्र होकर चलाता था ओर बालू लोड करने आ रहा था.
कजरैली की तरफ से मधुसुदनपुर आ रहा था संतोष
बताया जाता है कि संतोष कुमार ट्रैक्टर लेकर कजरैली की तरफ से मधुसुदनपुर आ रहा था. साथ मे एक और व्यक्ति गाड़ी मे था. गोली मारने कि सूचना परिजनों को संतोष के साथ मौजूद व्यक्ति ने दी. इसके बाद उसका मोबाइल बंद है. हालांकि परिजनों को जब पत्रकारों ने इस संबंध मे पूछा तो बातचीत से ऐसा लगा कि मृतक के परिजन कुछ छूपा रहे हैं. उसके साथ वाला व्यक्ति और मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल घटना कि सत्यता बयां कर सकता है. हालांकि फिलहाल हत्या अवैध बालू कारोबार या लूटपाट के दौरान होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.