Bihar News: भागलपुर में एक शादी समारोह की खुशियों पर उस समय पानी फिर गया जब विवाह भवन के अंदर ही चोरों ने हाथ साफ कर लिया. 5 लाख रुपए के जेवरात, 25 हजार नगद की चोरी हो जाने का आरोप लगाया गया है. चोरी की बात सामने आने पर लड़की वालों ने जमकर हंगामा किया. मैरिज हॉल के संचालक पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. लड़की और लड़का पक्ष दोनों भागलपुर के ही थे. सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट की शादी थी.
मैरिज हॉल से चोरों ने गायब किए जेवर और पैसे
भागलपुर में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट आयुष कुमार की शादी शनिवार की रात को एक मैरिज हॉल में हो रही थी. इस दौरान मौका पाकर चोरों ने लाखों के जेवरात और नगद रुपए उड़ा लिए. 5 लाख रुपए के जेवरात, 25 हजार नगद की चोरी होने का आरोप लगाया गया है. मामले में मैरिज हॉल प्रबंधन पर आरोप लगाया गया है. शादी समारोह में आए लड़की पक्ष वालों ने जमकर हंगामा किया. मिली जानकारी के अनुसार हॉल कर्मियों के साथ हाथपाई भी की गई है.
ALSO READ: बिहार के बांका में मां-पिता और बेटे की एकसाथ उठी अर्थी, ग्रुप लोन लेकर उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार
मैरिज हॉल के संचालक पर भी लगा आरोप
बताया गया कि शनिवार की रात को शादी समारोह में आए मेहमान हॉल के कमरे में सोने चले गए. सुबह करीब 4 बजे जब सोकर जगे तो शादी में मिले गहने और नकदी गायब थे. चोरी की बात सामने आने पर लड़की पक्ष वालों ने जमकर हंगामा किया. लड़की वालों ने मैरिज हॉल के संचालक पर आरोप लगाया कि उनकी संलिप्तता इस घटना में है. बताया कि लाखों रुपए देकर हॉल बुक किया था. लाखों के गहने चोरी करवा दिए गए. वहीं घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गयी. घटना तिलकामांझी थाना क्षेत्र के आनंद कॉलोनी स्थित एक मैरिज हॉल की है.
लड़की पक्ष ने काटा बवाल
बताया जा रहा है कि इस शादी समारोह में हजारों की संख्या में लड़की व लड़का पक्ष के लोग, उनके रिश्तेदार और करीबी आए थे. वहीं मैरिज हॉल में सीसीटीवी कैमरा नहीं होने की बात भी सामने आयी है. मैरिज हॉल के संचालक शिव कुमार ने बताया कि परिजन ने रात में हंगामा किया है. इस मामले को लेकर पुलिस के पास जा रहे हैं.दरअसल, सुल्तानगंज निवासी राजेश कुमार चौधरी के बेटे आयुष कुमार की शादी भागलपुर के भीखनपुर के गुमटी नंबर 1 के रहने वाले विनय कुमार वर्मा की बेटी पूजा कुमारी से हुई है.