Bihar News: भागलपुर में खानकाह-ए-शहबाजिया मौलानाचक स्थित हजरत मकदूम शहबाज मोहम्मद रहमतुल्लाह अलैह का चल रहा तीन दिवसीय उर्स-ए-पाक शुक्रवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन मियां साहेब की गद्दी पर रात 10 बजे से कव्वाली आयोजित किया गया. यूपी व बिहार के कव्वालों ने महफिल जमाया. देर रात तक चले कार्यक्रम में कलाम सुन लोग झूमते रहे.
लोगों की भीड़ शुक्रवार को भी जुटी
भागलपुर में खानकाह-ए-शहबाजिया मौलानाचक स्थित हजरत मकदूम शहबाज मोहम्मद रहमतुल्लाह अलैह का चल रहा तीन दिवसीय उर्स-ए-पाक शुक्रवार को संपन्न हो गया. जिसमें यूपी से आये कव्वाल सरफराज साबरी व बिहार से आये कव्वाल मो मुमताज ने हजरत की शान में एक से बढ़कर एक नातिया कलाम पेश किया. शहबाज मोहम्मद के दरगाह से कोई नहीं जाता है ख़ाली कार्यक्रम की अध्यक्षता सज्जादानशीं सैयद इंतेखाब आलम शहबाजी ने किया. वहीं, दरगाह शरीफ की जियारत के लिए लोगों की भीड़ शुक्रवार को भी जुटी.
Also Read: नालंदा में डायरिया से 3 बच्चों की मौत, दर्जन से अधिक बीमार
दरगाह परिसर में लोगों की भीड़ जमा
मगरिब की नमाज के बाद अचानक से जियारत के लिए दरगाह परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इससे पहले शाहजहानी मस्जिद में शाम छह बजे कुरानख्वानी का आयोजन किया गया. रात नौ बजे आस्ताना शरीफ में कुल शरीफ व फातिहाख्वानी आयोजित किया गया. मौके पर सज्जादानशीं ने देश की तरक्की व भाईचारा की दुआ मांगी. इसके साथ ही उर्स-ए-पाक संपन्न हो गया. इस अवसर पर खानकाह परिवार के सभी लोग, मुफ्ती फारूक आलम अशरफी आदि मौजूद थे.