Loading election data...

Bihar News: भागलपुर मुस्लिम हाई स्कूल, एकचारी व सुलतानगंज के हटाये जायेंगे रेल फाटक, 249 करोड़ से बनेगा आरओबी

Bihar News: भागलपुर स्टेशन के मुस्लिम हाई स्कूल के पास के रेलवे फाटक, एकचारी व सुलतानगंज के पास रेलवे फाटक को हटाया जायेगा. इन तीनों जगहों पर आरओबी का निर्माण होगा.

By Radheshyam Kushwaha | September 27, 2024 7:11 AM

Bihar News

ललित किशोर मिश्र,
भागलपुर. रेलवे फाटक लगने के बाद वाहन चालकों खास कर इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. इन सब परेशानियों को देखते हुए रेलवे फाटक को हटाने का फैसला लिया गया है. इसकी जगह रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण होगा. इसकी पहल शुरू हो गयी है. इसकी शुरुआत मालदा डिवीजन के तीन स्टेशनों के एक-एक रेलवे फाटक से शुरू होगी. भागलपुर स्टेशन के मुस्लिम हाई स्कूल के पास के रेलवे फाटक, एकचारी व सुलतानगंज के पास रेलवे फाटक को हटाया जायेगा. इन तीनों जगहों पर आरओबी का निर्माण होगा. पूर्व रेलवे के कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है. तीनों रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण में 249 करोड़ की लागत आयेगी. योजना के लिए वर्क सेक्शन हो गया है. अगले माह से रेलवे की जमीन का अधिग्रहण के अलावा इस ब्रिज के लिए और जमीन की आवश्यकता होगी और जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा.

भागलपुर मुस्लिम हाई स्कूल समपार के लिए 89 करोड़ का आवंटन

एकचारी व सुलतानगंज रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए 80-80 करोड़ की राशि आवंटित की गयी है. वहीं भागलपुर के मुस्लिम हाई स्कूल के पास के रेलवे फाटक की जगह बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज के लिए 89 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गयी है.

समय की होगी बचत, दुर्घटना नहीं होगी

रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण की योजना रेलवे द्वारा इसलिए की जा रही है कि इससे समय की बचत होगी. साथ ही दुर्घटना की जो संभावना बनी रहती है, रेल फाटक पर ट्रेन आने के कुछ मिनट पहले ही फाटक को बंद कर दिया जाता है, अगर एक ट्रेन पास हो गयी और दूसरे ट्रेन के आने की सूचना मिल गयी, तो फाटक बंद ही रहेगा. जिसके कारण समय अधिक लगता है. अब इस सबसे लोगों को निजात मिलेगी. वैसे जल्दबाजी में कुछ लोग बाइक को फाटक के नीचे से निकालकर पटरी पार करने लगते हैं, जिससे कई बार दुर्घटना होती है. अब रेलवे ओवर ब्रिज बनने से ये समस्याएं खत्म होगी.

Also Read: Bihar News: भागलपुर समेत प्रदेश के तीन जिलों में 23 करोड़ से लगेंगे दही बनाने के संयंत्र, ऑटोमेटिक होगी मशीन

जानें क्या बोले अधिकारी

भागलपुर स्टेशन के मुस्लिम हाई स्कूल के पास के रेलवे फाटक, एकचारी व सुलतानगंज के पास रेलवे फाटक को हटाया जायेगा. इन तीनों जगहों पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण होगा. तीनों रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण में 249 करोड़ की लागत आयेगी. अगले माह से रेलवे की जमीन का अधिग्रहण के अलावा इस ब्रिज के लिए और जमीन की आवश्यकता होगी, तो जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. – हेमंत कुमार, डिप्टी चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन, पूर्व रेलवे भागलपुर .

Next Article

Exit mobile version