Bihar: सांसद आदर्श ग्राम योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, भागलपुर की ग्राउंड हकीकत सर्वे रिपोर्ट से बिल्कुल अलग
भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की सांसद आदर्श ग्राम योजना भागलपुर में अब तक सफल नहीं हो पायी है. इसके तरह-तरह के कारण गिनाये जाते हैं, पर प्रभात खबर की ग्राउंड सर्वे में सबसे बड़ा कारण बाबुओं की फर्जीगिरी सामने आयी.
संजीव,भागलपुर: सांसद आदर्श ग्राम योजना में भागलपुर जिले के गोराडीह प्रखंड की कासिमपुर पंचायत का चयन किया गया है. सर्वे रिपोर्ट के अनुसार इस पंचायत में कोई गरीब परिवार (बीपीएल फैमिली) नहीं है और न ही कोई प्राथमिक या मध्य विद्यालय है. लेकिन सच यह है कि इस पंचायत के 1681 लोग बीपीएल सूची में हैं. यही नहीं पंचायत के प्राय: हर गांव में स्कूल है और यहां प्राथमिक व मध्य विद्यालयों की संख्या 12 है. दरअसल, घर या कार्यालय में बैठ कर तैयार की गयी यह रिपोर्ट ही यहां की विकास योजनाओं के मार्ग में अवरोध है.
कॉम्फेड कलेक्ट करता है दूध, रिपोर्ट में कलेक्शन सेंटर नहीं होने का दावा
कासिमपुर पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि हर सुबह कॉम्फेड की गाड़ी आती है. रामचरित्र यादव के दरवाजे पर गाड़ी खड़ी की जाती है. वहीं पर सभी संबंधित लोग दूध लेकर आते हैं और गाड़ी में दूध लोड करते हैं. रामचरित्र यादव का दरवाजा ही दूध कलेक्शन सेंटर के रूप में उपयोग होता है. दूसरी ओर सर्वे रिपोर्ट में दूध कलेक्शन सेंटर नहीं होने की बात कही गयी है.
एक योजना में भूमिहीनों की संख्या जीरो, दूसरी में कई
सांसद आदर्श ग्राम योजना की सर्वे रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख है कि गोराडीह के कासिमपुर पंचायत में एक भी भूमिहीन नहीं हैं, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की 4.7.2022 की रिपोर्ट कहती है कि यहां अभी भी छह लाभुक भूमिहीन हैं, जिन्हें भूमि देकर आवास देने का निर्देश जिला प्रशासन ने इसी वर्ष पांच जुलाई को दिया है.
Also Read: Bihar: बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर की टक्कर से FCI मैनेजर की मौत, अनाज के हेरफेर मामले से उलझी गुत्थी
आंकड़े सही होते, लोगों को मिलता योजनाओं का लाभ
किसी भी योजना को लागू करने से पहले अमुक क्षेत्र का जायजा लिया जाता है या सर्वे कराया जाता है. इससे यह पता चलता है संबंधित क्षेत्र की हकीकत में क्या तस्वीर है. फिर उसके अनुरूप योजना तैयार होती है और लागू की जाती है. कासिमपुर पंचायत में भी सर्वे रिपोर्ट सही तरीके से तैयार की जाती, तो लोगों को अपेक्षित लाभ मिल पाता और योजना संचालन की तैयारी बेहतर हो पाती.
यहां पर उपलब्ध है सर्वे रिपोर्ट आप भी देख सकते हैं इसे
भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सांसद आदर्श ग्राम योजना (एसएजीवाइ) की वेबसाइट (www.saanjhi.gov.in/Baseline_panchayat.aspx) पर सर्वे रिपोर्ट अपलोड है. यह रिपोर्ट 19.06.2022 को तैयार हुई है. इसके सर्वेयर हैं ग्राम पंचायत चेयरपर्सन सुनील कुमार शर्मा व ग्राम पंचायत के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी धीरेंद्र कुमार. इस रिपोर्ट को कोई भी डाउनलोड कर देख सकता है.
इस आंकड़े से समझें सर्वे का गड़बड़झाला
-
सुविधा- सर्वे रिपोर्ट – हकीकत
-
पंचायत में बैंक शाखा-है- सीएसपी है
-
पंचायत में एटीएम -है- नहीं है
-
किसान सेवा केंद्र -है -नहीं है
-
एग्रो सर्विस सेंटर -है-नहीं है
-
मिल्क कलेक्शन सेंटर- नहीं है- है
-
प्राथमिक विद्यालय-नहीं है- आठ हैं
-
मध्य विद्यालय – नहीं है -चार हैं
Published By: Thakur Shaktilochan