Bihar News: बिहार के भागलपुर में सैंडिस कंपाउंड के दक्षिणी में बाहरी हिस्से को व्यवस्थित किया जायेगा. यहां पेवर्स ब्लॉक बिछाकर पार्किंग बनाया जायेगा जायेगा. विशेष पार्किंग लालबाग व पुलिस लाइन वाले क्षेत्र में होगा. बाइक व चारपहिया वाहनों को पार्किंग शुल्क भी लेगगा. पार्किंग जब बनकर तैयार होगा, तो उसका टेंडर होगा.
बैठक में लिए गए निर्णय
मंगलवार को यह निर्णय नगर आयुक्त डॉ. प्रीति ने ट्रैफिक में सुधार को लेकर बैठक में लिया. बैठक में लिए गए इस निर्णय से निगम को राजस्व मिलेगा, वहीं बेतरतीब तरीके से अतिक्रमण भी नहीं होगा. उन्होंने कोडिंग के जरिए ही ई-रिक्शा के परिचालन को सख्ती से लागू करवाने के निर्देश दिए हैं. बैठक में सिटी एसपी राज, सदर एसडीएम धनंजय कुमार, लोक स्वच्छता पदाधिकारी शशिभूषण सिंह व अन्य थे.
इंजीनियर को मिला निर्देश
घंटाघर के पास शहीद चाैक पर तीखा मोड़ होने के चलते वाहन चालको को परेशानी होती है. अक्सर दुर्घटना की संभावना बनती है. इसके मद्देनजर नगर आयुक्त ने गोलंबर का साइज छोटा करने या दूसरी व्यवस्था करने के लिए इंजीनियर को निर्देश दिया है. वर्तमान में यहां पर वाहनो को घूमकर जाना होता है. इससे हर दिन जाम की स्थिति बन जाती है, इसमें सुधार के निर्देश ट्रैफिक इंस्पेक्टर को भी दिया गया है.
Also Read: 13 सितंबर को भागलपुर पहुंचेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, इस दिन होगा उद्घाटन
आरसीडी के इंजीनियर को भी मिला निर्देश
डिक्सन मोड़ के पास सड़क के टूटे हुए हिस्से को बनाने का निर्देश आरसीडी के इंजीनियर को मिला. इसके अलावा नियमित तौर पर अतिक्रमण हटाने के लिए नये सिरे से टीम का गठन करने पर निर्णय हुआ.