Bihar News: भागलपुर सिटी में स्ट्रीट लाइट्स के लिए टीम गठित, जल्द शुरू होगा सर्वे का कार्य

Bihar News: पूर्व के सर्वे में 10 हजार नयी लाइट्स लगाने का रिक्वायरमेंट था, चार करोड़ खर्च करने की योजना बनी थी. सरकार से स्वीकृति मिलने के साथ निविदा जारी कर लाइट्स लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा.

By Radheshyam Kushwaha | September 26, 2024 10:21 PM

Bihar News: भागलपुर. शहर में स्ट्रीट लाइट्स लगाने पर लगी रोक हटने के बाद इसकी तैयारी में अब निगम जुट गया है. नगर आयुक्त के निर्देशन में टीम गठित की गयी है. यह टीम निगम क्षेत्र के वार्डों में पुरानी लाइट्स के साथ नये पोल का सर्वे करेगी, जिसमें लाइट्स लगना है. यह काम सिटी मैनेजर के नेतृत्व में होगा. सर्वे रिपोर्ट सरकार को भेजी जायेगी और इस पर मोहर लगने के साथ निविदा की प्रक्रिया अपनाते हुए नये पोलों में लाइट्स लगाने का काम प्रारंभ किया जायेगा. पूर्व में यानी जुलाई में सर्वे हुआ था लेकिन, अब वह मान्य नहीं होगा. नये सिरे से सर्वे कराया जायेगा.

10 हजार से ज्यादा प्वाइंट पर अभी भी अंधेरा

स्ट्रीट लाइट्स की खरीद पर नगर विकास और आवास विभाग(यूडीएंडएचडी) ने बड़ी गड़बड़ी पकड़ी थी और इस पर एक्शन लिया था. स्ट्रीट लाइट्स की खरीद पर रोक लगा दी थी. इसके साथ ही भागलपुर सिटी में कोई नयी स्ट्रीट लाइट्स नहीं लग रही थी. यहां 10 हजार नयी लाइट्स लगनी थी. जिस नये 10 हजार जगहों पर लाइट्स लगनी थी, उस प्वाइंट पर अभी भी अंधेरा है. बिजली रहने पर भी गलियां व सड़कें पूरी तरह से रोशन नहीं हो रही है. स्ट्रीट लाइट नहीं होने की समस्या से राहगीर, दुकानदार व मकान मालिक सहित हर कोई परेशान हैं. हादसों और आपराधिक वारदातों की भी अभी आशंका है.

Also Read: Durga Puja 2024: दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण के बांस-बल्ला से ढका सीसीटीवी कैमरा व ट्रैफिक सिग्नल, दुर्गा पूजा में होगी मुश्किल

स्ट्रीट लाइट्स एक नजर में

  • एजेंसी के माध्यम से लगे हैं : 10103
  • नगर निगम के लगे हैं : 2200
  • बिना लाइट्स के पोल : 7088
  • नयी स्ट्रीट लाइट्स का रिक्वायरमेंट : 10,000
  • चार माह पूर्व कराया मरम्मत : 4,000
  • नयी लाइट्स की खरीद पर खर्च होता : 04 करोड़ रुपये

Next Article

Exit mobile version