22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: एक वर्ष में बनना था आवास, छह वर्ष में भी अधूरे और तीनों किस्तों का हो गया भुगतान

Bihar News: भागलपुर के सन्हौली पंचायत के वर्तमान ग्रामीण आवास सहायक ने मामले की जांच की. तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक वीणा रंजन व ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक हेमंत कुमार द्वारा कार्य में लापरवाही पायी गयी है.

Bihar News

संजीव झा/भागलपुर. प्रधानमंत्री आवास योजना में फिर बड़ी गड़बड़ी पकड़ में आयी है. योजना के तहत नियम है कि आवास का निर्माण एक वर्ष में हो जाना है. लेकिन जगदीशपुर प्रखंड की सन्हौली पंचायत में कई आवास छह वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो सका है, और सारी किस्तों का भुगतान पहले ही कर दिया गया है. सवाल उठ रहा है कि ऐसी भी क्या हड़बड़ी थी कि सारे नियम-कानून के इतर आवास बनने से पहले ही राशि का भुगतान कर दिया गया. कार्रवाई के लिए दोषियों को चिह्नित करना था, लेकिन दो कर्मियों की लापरवाही बताते हुए मामले को क्लोज कर दिया गया. अब कार्रवाई की प्रक्रिया होनी है.

जांच में सिर्फ दो कर्मचारी ही लापरवाह

सन्हौली पंचायत के वर्तमान ग्रामीण आवास सहायक ने मामले की जांच की. तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक वीणा रंजन व ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक हेमंत कुमार द्वारा कार्य में लापरवाही पायी गयी है. दोनों कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश

उक्त मामले को लेकर तिलकामांझी की सामाजिक कार्यकर्ता अंजना ने 01.09.2024 को सदर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी थी. लाभार्थियों को नियम पूर्वक आवास योजना का लाभ नहीं देने और सरकारी राशि का गलत भुगतान करने का आरोप लगाया था. इस पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने जगदीशपुर के बीडीओ से जांच रिपोर्ट की मांग की थी. बीडीओ ने सन्हौली के ग्रामीण आवास सहायक राम रीगेन कुमार पासवान द्वारा करायी गयी जांच की रिपोर्ट उपलब्ध करायी. इसके बाद बीडीओ को गत 08.10.2024 को निर्देश दिया गया है कि उक्त अनियमितता को लेकर दोषी कर्मियों के विरुद्ध नियमानुकूल विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए वरीय पदाधिकारी के संज्ञान में मामले को लाया जाये.

पीएमएवाइ : बीएच 3970120
लाभुक : मुस्तरी खातून

Also Read: Bihar News: हाजीपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से आधा दर्जन लोग झुलसे, एक की दर्दनाक मौत

आवास की स्थिति

वर्तमान में आवास लिंटल स्तर तक बना है और उस पर एसबेस्टस लगा हुआ है. लाभुक को तीनों किस्तों का भुगतान किया जा चुका है.

पीएमएवाइ : बीएच 3970133
लाभुक : जहांगीरा

आवास की स्थिति

वर्तमान में आवास लिंटल स्तर तक बना है. लाभुक को तीनों किस्तों का भुगतान किया जा चुका है.
पीएमएवाइ : बीएच 6635975
लाभुक : फरकाना खातून

आवास की स्थिति

वर्तमान में आवास लिंटल स्तर तक बना है. लाभुक को तीनों किस्त का भुगतान किया जा चुका है.
पीएमएवाइ : बीएच 3954289
लाभुक : चंदा

आवास की स्थिति

वर्ष 17-18 में लाभ दिया गया. वर्तमान में आवास लिंटल स्तर तक बना है. तीनों किस्तों का भुगतान हो चुका है.
पीएमएवाइ : बीएच 7099230
लाभुक : शिवशंकर दुबे

आवास की स्थिति

वर्ष 19-20 में आवास का लाभ दिया गया है. वर्तमान में पक्का घर ढलाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें