नाबालिग को अगवा कर देवघर में की शादी, तीन युवकों ने किया गैंगरेप

आनंदपुर ओपी क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग ने तीन नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध अगवा कर देवघर ले जाकर गैंगरेप करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में पीड़िता के बयान पर जमुई के सिमुलतला स्थित सियाटांड़ निवासी रवि ठाकुर, बरोंधिया निवासी अरविंद यादव व डढ़वा निवासी बबलू कुमार को नामजद व एक अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. सोमवार को एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने आनंदपुर ओपी पहुंचकर पीड़िता व उसके परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2020 7:41 AM

आनंदपुर ओपी क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग ने तीन नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध अगवा कर देवघर ले जाकर गैंगरेप करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में पीड़िता के बयान पर जमुई के सिमुलतला स्थित सियाटांड़ निवासी रवि ठाकुर, बरोंधिया निवासी अरविंद यादव व डढ़वा निवासी बबलू कुमार को नामजद व एक अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. सोमवार को एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने आनंदपुर ओपी पहुंचकर पीड़िता व उसके परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली.

पीड़िता ने बताया कि नौ दिसंबर को कार से पहुंचे तीन युवकों ने उसे घर के पास से ही अगवा कर लिया और देवघर ले गये. वहां एक कमरे में उसे रखा. मुख्य अभियुक्त रवि ठाकुर द्वारा सिंदूर देकर शादी करने की भी बात कही गयी है. रवि ठाकुर व उसके तीन साथियों द्वारा भी दो दिनों तक दुष्कर्म करने की बात नाबालिग ने कही है. 12 दिसंबर को उसे गांव के बगल खरना गांव के पास पहुंचा कर छोड़ दिया.

सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में बांका कोर्ट ले जाकर पीड़िता का धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया. साथ ही उसे सदर अस्पताल ले जाकर मेडिकल जांच भी करायी गयी. मंगलवार को पुनः जेएलएनएमसीएच भागलपुर ले जाकर मेडिकल जांच करायी जायेगी. इधर आनंदपुर ओपी पुलिस कांड के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान भी चला रही है. चर्चा है कि थाना पहुंचने से पहले ही मामले को पंचायत स्तर पर भी रफा-दफा करने की कोशिश की गयी.

Also Read: Bihar News: बिहार में दबोचे गए पाकिस्तान और अफगानिस्तान के पांच नागरिक, पहचान छुपाने के लिए कर रहे थे यह काम…

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version