Bihar News: डिप्टी सीएम से दो बार रिक्वेस्ट नहीं आया काम, चार किमी जर्जर सड़क पर दौड़ रही मौत
Bihar News: मेयर ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को पत्र लिख कर अगवत कराया था कि ये चार किमी लंबी सड़क काफी जर्जर अवस्था में है. इसका चौड़ीकरण अति-आवश्यक है.
Bihar News: भागलपुर. सूबे के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने भागलपुर-हंसडीहा मार्ग के सिर्फ चार किमी लंबी सड़क की प्राक्कलित राशि को स्वीकृत करने की मांग की जुलाई-अगस्त में दो बार की, लेकिन लंबा समय गुजरने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. यह रोड ऐसी है कि इस पर पूरी रात मौत दौड़ती है. सड़क जर्जर है और छोटी-छोटी घटनाएं तो आम बात है. मेयर ने पहली बार 18 जुलाई को पत्र लिखा था और फिर 30 अगस्त को उप मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर राशि स्वीकृत करने का अनुरोध किया था.
व्यस्त रहता है राेड, पुनर्निर्माण बेहद जरूरी
मेयर ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को पत्र लिख कर अगवत कराया था कि ये चार किमी लंबी सड़क काफी जर्जर अवस्था में है. इसका चौड़ीकरण अति-आवश्यक है. यह मार्ग बिहार-झारखंड को जोड़ने वाली मुख्य व्यस्ततम मार्ग है, जिसका लंबे समय से निर्माण नहीं हुआ. इस कारण चार किमी दूरी तक सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. प्राक्कलित राशि की स्वीकृति दी जाये.
56.71 करोड़ का एस्टिमेट डेढ़ साल से मुख्यालय में फांक रहा धूल
लोहिया पुल से अलीगंज के बीच रोड चौड़ीकरण का एस्टिमेट डेढ़ साल पूर्व में हेडक्वार्टर को भेजा गया था और यह अभी वहां धूल फांक रहा है. एस्टिमेट तैयार करने से पहले आरसीडी ने इस रोड की फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी तैयार की गयी थी और उसमें बताया गया था कि इस मार्ग पर हैवी ट्रैफिक लोड है. 14637 गाड़ियों का लोड है. वहीं, इस बात से भी अवगत कराया है कि सड़क चौड़ीकरण के लिए जगह भी पर्याप्त है. बावजूद, इसके अबतक मंजूरी नहीं मिली है. मंजूरी मिले, तो यह सड़क फोरलेन बनेगा.
मुख्यालय में लोहिया पुल से अलीगंज के बीच फोरलेन की योजना लंबित है. डेढ़ साल पूर्व में ही इसका एस्टिमेट बनाकर भेजा गया है. मंजूरी मिलने पर इस सड़क का निर्माण 56.71 करोड़ की लागत से होगी. -अरविंद कुमार गुप्ता, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर