Bihar News: सुपौल के पोखर में डूबने से दो साल के बच्चे की मौत, कटिहार में स्नान के दौरान डूब गया किशोर

Bihar News: भागलपुर के सुपौल स्थित पोखर में डूबने से दो साल के बच्चे की मौत हो गयी है. वहीं कटिहार में स्नान के दौरान एक किशोर डूब गया है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

By Radheshyam Kushwaha | October 29, 2024 8:42 PM

Bihar News: बिहार के भागलपुर स्थित सुपौल नदी थाना क्षेत्र के बेलही वार्ड नंबर 01 स्थित पोखर में डूबने से एक 02 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान बेलही वार्ड नंबर 01 निवासी अजय साह के 02 वर्षीय पुत्र शनिदेव कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह अन्य बच्चों के साथ घर के पास खेल रहा था. खेलने के दौरान घर के पास के पोखर में फिसल कर वह गिर गया. पोखर की गहराई में बच्चे को डूबते देख आसपास के लोगों की वहां काफी संख्या में भीड़ जुट गई. इसी बीच स्थानीय लोगों के द्वारा नदी थाना की पुलिस को सूचना दी गई.

पोखर में डूबने से दो साल के बच्चे की मौत

सूचना मिलते ही दलबल के साथ नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार भी पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों की मदद से बच्चे के शव को पोखर से बाहर निकाला गया. शव बाहर निकलते ही बच्चे के माता-पिता जमीन पर लेट कर विलाप करने लगे. धनतेरस के दिन इस हादसे को लेकर मृतक के स्वजनों में चीख-पुकार मच गयी. बच्चे की मां और उसके पिता को फूट-फूट कर रोते देख आसपास के लोग भी मर्माहत दिखे. नदी थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पोखर में डूबने से एक बच्चे की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया.

Also Read: Bihar Crime News: जमुई में दो शव बरामद होने से इलाके में सनसनी, हत्या कर फेंकी गयी थी लाश

स्नान के क्रम में नदी में डूबने से किशोर की मौत

कटिहार जिले के समेली प्रखंड क्षेत्र के छोहार पंचायत के दोलांगी गांव के दोलांगी धार में नागे यादव का 14 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार मंगलवार की सुबह घर के समीप पोखर में स्नान के लिए गया था. स्नान के क्रम में पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया, इससे दिलखुश कुमार के डूबने से मौत हो गयी. मृतक तीन भाई एवं दो बहन में से सबसे छोटा था. दिलखुश की मां सुदामा देवी का घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही समेली अंचल अधिकारी, पोठिया थाना के पुअनि हितेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि अक्षय कुमार मंडल उर्फ गुड्डू, भाजपा अध्यक्ष कुमोद कुमार मंडल, राहुल भारती, गोरेलाल ठाकुर, छत्तीश यादव आदि उपस्थित रहे.

Exit mobile version