भागलपुर में पुलिस पर पथराव, चार पुलिसकर्मी घायल, पांच महिलाओं समेत 13 गिरफ्तार

भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले में अवैध रूप से एक मकान का निर्माण कर रहे कुछ लोगों ने सुरक्षा कर्मियों पर पथराव किया, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. नौगछिया सब डिविजनल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) प्रवेंद्र भारती ने कहा कि घटना के संबंध में रविवार की सुबह पांच महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

By Agency | August 16, 2020 4:52 PM

भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले में अवैध रूप से एक मकान का निर्माण कर रहे कुछ लोगों ने सुरक्षा कर्मियों पर पथराव किया, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. नौगछिया सब डिविजनल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) प्रवेंद्र भारती ने कहा कि घटना के संबंध में रविवार की सुबह पांच महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

एसडीपीओ ने कहा कि घटना भवानीपुर पुलिस थानांतर्गत बलहा गांव में शनिवार रात को हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि एक विवादित भूमि पर कुछ लोग अवैध रूप से मकान का निर्माण कर रहे हैं. प्रवेंद्र भारती ने कहा कि सुनील दास नामक एक व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्य अवैध निर्माण कर रहे थे और उन्होंने उप निरीक्षक सुभाष यादव के नेतृत्व वाले पुलिस दल पर पथराव किया.

एसडीपीओ ने बताया कि घटना में सुभाष यादव को गंभीर चोट आयी है और तीन अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. भारती ने कहा, “उन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.”

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version