Bihar News: भागलपुर के सेंट टेरेसा स्कूल में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शानदार आगाज

Bihar News: सेंट टेरेसा स्कूल भागलपुर के प्रांगण में शुक्रवार से सीआइएससीई रीजनल बिहार झारखंड- वॉलीबॉल टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ प्रीति शेखर, बिहार वॉलीबाल संघ के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह, सेंट टेरेसा स्कूल की प्राचार्या सिस्टर टेरेस, उपप्राचार्य सिस्टर उषा, सिस्टर अमला एवं निखिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन समारोह में सेंट टेरेसा की छात्राओं ने प्रार्थना नृत्य की प्रस्तुति दी.

By Anshuman Parashar | August 30, 2024 10:01 PM
an image

Bihar News: सेंट टेरेसा स्कूल भागलपुर के प्रांगण में शुक्रवार से सीआइएससीई रीजनल बिहार झारखंड- वॉलीबॉल टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ प्रीति शेखर, बिहार वॉलीबाल संघ के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह, सेंट टेरेसा स्कूल की प्राचार्या सिस्टर टेरेस, उपप्राचार्य सिस्टर उषा, सिस्टर अमला एवं निखिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन समारोह में सेंट टेरेसा की छात्राओं ने प्रार्थना नृत्य की प्रस्तुति दी.

प्रतियोगिता के संयोजक नील कमल राय ने बताया कि बिहार-झारखंड के 6 जोन की 22 टीमें जूनियर व सीनियर बालक-बालिका वर्ग में हिस्सा ले रही हैं. शुक्रवार को प्रतियोगिता के लीग मैच खेले गये. सेमीफाइनल व फाइनल शनिवार को होगा.

Bihar news: भागलपुर के सेंट टेरेसा स्कूल में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शानदार आगाज 3

बालक वर्ग में मैच का परिणाम :

 अंडर 19 बालक वर्ग में भागलपुर ने देवघर को 2-0, रांची ने जमशेदपुर को 2-0, धनबाद ने देवघर को 2-0, धनबाद ने भागलपुर को 2-1 से पराजित किया. सेमीफाइनल मैच भागलपुर व रांची और धनबाद व जमशेदपुर के बीच होगा. अंडर 17 बालक वर्ग में भागलपुर ने देवघर को 2-0 और रांची को 2-0 से पराजित किया. रांची ने देवघर को 2-0, धनबाद ने पटना को 2-0 समेत जमशेदपुर ने पटना को 2-0 से पराजित किया. सेमीफाइनल में भागलपुर का जमशेदपुर से और धनबाद का रांची से मुकाबला होगा.

Bihar news: भागलपुर के सेंट टेरेसा स्कूल में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शानदार आगाज 4

बालिका वर्ग में मैच का परिणाम

अंडर 17 बालिका वर्ग में भागलपुर ने पटना को 2-0, धनबाद ने रांची को 2-1, रांची ने जमशेदपुर को 2-0, धनबाद ने जमशेदपुर को 2-0 से पराजित किया. सेमीफाइनल में भागलपुर का रांची से और धनबाद का पटना से मुकाबला होगा. अंडर 19 बालिका वर्ग में भागलपुर ने पटना को 2-0, धनबाद ने रांची को 2-1, रांची ने जमशेदपुर को 2-0 से पराजित किया. सेमीफाइनल मैच भागलपुर का रांची और धनबाद का पटना से होगा.

प्रतियोगिता के संचालक

प्रतियोगिता के संचालन में सिस्टर जॉन्सी, मुरारी, रोहित, सेबेस्टियन, सैजू, रोजमेरी, रूपम रीजोहन, जस्टिन समेत विद्यालय के तमाम शिक्षक एवम शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सहयोग किया. निर्णायक के रूप में सुरेंद्र चौधरी, अनिल राय, संदीप, अनिल कुमार, संतोष, दिलीप, प्रदीप, चंदन, अभिषेक केशव, पांपेश, विनय, शंकर, टिंकू, राजा, मिथिलेश झा थे.

Exit mobile version