Loading election data...

बिहार पंचायत चुनाव: अपराधियों को जेल से छुड़ाने एड़ी-चोटी का लग रहा जोर, जानें किन आंकड़ों को जुटा रहा CID विभाग…

पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election) पूर्व सुलतानगंज के मिरहट्टी गांव की घटना को पंचायतों में चुनावी घटना माना जा रहा है. चुनाव पूर्व इस तरह की घटना कई पंचायतों मे होने की आंशका जाहिर की जा रही है. जिसे लेकर जिला प्रशासन अर्लट है. सभी थाना पुलिस से प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने पूर्व की घटना का विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. 2016 के पंचायत चुनाव मे किन-किन पंचायतों मे टकराव की स्थिति उत्पन्न हुई थी. इसे लेकर अभी से ही उस क्षेत्रों मे विशेष चौकसी बरतने का फरमान जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2021 12:56 PM

पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election) पूर्व सुलतानगंज के मिरहट्टी गांव की घटना को पंचायतों में चुनावी घटना माना जा रहा है. चुनाव पूर्व इस तरह की घटना कई पंचायतों मे होने की आंशका जाहिर की जा रही है. जिसे लेकर जिला प्रशासन अर्लट है. सभी थाना पुलिस से प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने पूर्व की घटना का विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. 2016 के पंचायत चुनाव मे किन-किन पंचायतों मे टकराव की स्थिति उत्पन्न हुई थी. इसे लेकर अभी से ही उस क्षेत्रों मे विशेष चौकसी बरतने का फरमान जारी किया गया है.

सीआइडी विभाग ने पिछले पंचायत चुनाव मे हुए विवाद का आंकड़ा जुटा रहे है. खास कर होली पर्व पर उन पंचायत में सुरक्षा का इंतजाम विशेष रूप से किये जाने की तैयारी की जा रही है, जहां पूर्व मे मिरहट्टी गांव जैसी घटना हुई है. सूत्र बताते हैं कि कई वर्तमान मुखिया के साथ राजनीति वर्चस्व चल रहा है. सुलतानगंज के आधा दर्जन मुखिया ने प्रशासन को ऐसी सूचना देकर बताया है कि चुनाव पूर्व मिरहट्टी गांव जैसी घटना को विपक्षी लोग अंजाम देने कि कोशिश कर सकते है, ऐसी आंशका जाहिर के बाद पुलिस सुलतानगंज के पंचायतों मे अर्लट है.

सूत्रों की माने तो पंचायत चुनाव मे मुखिया, पंसस, सरपंच पद के भावी उम्मीदवार चुनाव प्रचार जैसे महौल लोगों के बीच बनाने मे जुट गये. वर्तमान मुखिया के विरुद्ध विकास योजनाओं मे गड़बड़ी की शिकायत लेकर अधिकारी के पहुंच रहे है. इसी को लेकर टकराव की स्थिति उत्पन्न होना का आंशका जाहिर की जा रही है. पंचायत मे जातीय गोलबंदी भी की जा रही है. बताया जा रहा है छोटी-छोटी आयोजन को भी विस्तार से मनाया जा रहा है. इसके कारण अपराधिक घटना होने की आसन का ग्रामीण जता रहे हैं

Also Read: बिहार: … इस चेतावनी को हल्के में लिया तो करेंगे बड़ा धमाका, जानें जिंदा बम के साथ मिले किस पत्र ने उड़ाई जांच एजेंसियों की नींद

पंचायतों में पंचायत चुनाव की सरगर्मी शुरू हो गयी है. सुबह से शाम तक हर चौक-चौराहे पर पंचायत चुनाव की चर्चा के बीच वर्तमान और भविष्य में बनने वाले मुखिया के क्रियाकलापों का चर्चा की जा रही है. पंचायत चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशी अपने समर्थकों को गोलबंद करने में जुटे हैं. पंचायत चुनाव के पूर्व कई अपराधी गांव मे सक्रिय हो गये हैं.

अपराधी का सहारा लेने से पंचायत चुनाव के उम्मीदवार पीछे नहीं रहेंगे. सूत्रों की माने तो पंचायत चुनाव में अपराधियों की भूमिका सबसे अधिक रहती है. कई पंचायत के सक्रिय अपराधी फिलहाल जेल में बंद हैं, लेकिन उनके समर्थक उन्हें जमानत पर छुड़ाने के लिए एड़ी चोटी कर रहे हैं. सरस्वती पूजा मे पंचायत मे भावी उम्मीदवार और वर्तमान जनप्रतिनिधियों की भूमिका देखने को मिला.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version