17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Panchayat Election: दूसरे से 11वें चरण तक होगा भागलपुर में चुनाव, जानिए प्रखंडवार मतदान की जानकारी

पंचायत चुनाव, 2021 की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जिले में दूसरे से 11वें चरण तक चुनाव होगा. जगदीशपुर से चुनाव की शुरुआत होगी, जबकि बाढ़ग्रस्त इलाके के चुनाव की तिथि नवंबर व दिसंबर में निर्धारित की गयी है.

पंचायत चुनाव, 2021 की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जिले में दूसरे से 11वें चरण तक चुनाव होगा. जगदीशपुर से चुनाव की शुरुआत होगी, जबकि बाढ़ग्रस्त इलाके के चुनाव की तिथि नवंबर व दिसंबर में निर्धारित की गयी है.

16 प्रखंडों में 3209 मतदान केंद्रों पर चुनाव

अक्तूबर से बाढ़ की स्थिति नहीं रहेगी और चुनाव संपन्न कराने की यह बाधा दूर हो जायेगी. जिले के सभी 16 प्रखंडों में 3209 मतदान केंद्रों पर चुनाव होगा. जिला स्तर से मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण आयोजित करने की तैयारी कर ली गयी है. इनके द्वारा मतदान व मतगणनाकर्मियों को प्रशिक्षित किया जायेगा.

जून में समाप्त हो गया था कार्यकाल :

पंचायतों व ग्राम कचहरियों का कार्यकाल गत जून में समाप्त हो गया था. लेकिन कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए परामर्शदात्री समिति द्वारा पंचायतों का संचालन किया जा रहा था. अब चुनाव की अधिसूचना जारी होने से मतदान की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

Also Read: Bihar: मुंगेर अभिलेखागार में चल रहा था रिश्वत का खेल, डीएम ने रंगे हाथ पकड़कर दलाल समेत 3 कर्मियों को भेजा जेल
सभी प्रखंडों में होगा बज्रगृह व मतगणना केंद्र :

सभी 16 प्रखंडों में एक-एक बज्रगृह, मतगणना केंद्र व नियंत्रण कक्ष होगा. सेक्टर व जोन क्रमश: नारायणपुर में 14 व तीन, बिहपुर में 20 व तीन, खरीक में 17 व तीन, नवगछिया में 10 व दो, रंगराचौक में 12 व दो, गोपालपुर में नौ व दो, इस्माइलपुर में सात व एक, कहलगांव में 40 व पांच, पीरपैंती में 39 व छह, सन्हौला में 23 व चार, गोराडीह में 17 व तीन, सबौर में 13 व तीन, जगदीशपुर में 16 व तीन, नाथनगर में 19 व तीन, शाहकुंड में 23 व चार और सुलतानगंज में 18 व चार निर्धारित किये गये हैं.

प्रखंड और मतदान तिथि

चरण- प्रखंड-मतदान तिथि

दूसरा चरण-जगदीशपुर-29.09.2021

तीसरा चरण-सन्हौला-08.10.2021

चौथा चरण-शाहकुंड-20.10.2021

पांचवां चरण-नारायणपुर व बिहपुर-24.10.2021

छठा चरण-खरीक व नवगछिया-03.11.2021

सातवां चरण-रंगराचौक व गोराडीह-15.11.2021

आठवां चरण- नाथनगर व सबौर-24.11.2021

नौवां चरण-पीरपैंती-29.11.2021

10वां चरण-कहलगांव-08.12.2021

11वां चरण-इस्माइलपुर, गोपालपुर व सुलतानगंज-12.12.2021

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें