इस्माइलपुर का शातिर पप्पू यादव अवैध हथियारों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा

इस्माइलपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शातिर अपराधी इस्माइलपुर निवासी पप्पू यादव और उसके सहयोगी को गुड्डू यादव को अवैध हथियारों के साथ धर दबोचा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2020 8:44 AM

भागलपुर : इस्माइलपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शातिर अपराधी इस्माइलपुर निवासी पप्पू यादव और उसके सहयोगी को गुड्डू यादव को अवैध हथियारों के साथ धर दबोचा है. इस्माइलपुर पुलिस को सूचना थी कि पप्पू यादव ने किसी व्यक्ति की हत्या करने के लिए सुपारी ली है और वह जल्दी ही घटना को अंजाम देने वाला है. हरकत में आई पुलिस ने सबसे पहले पप्पू को रडार पर लिया और पुलिस बलों के साथ छापेमारी शुरू कर दी.

छापेमारी के क्रम में पुलिस को देखते हुए भागने लगा लेकिन पुलिस में चारों तरफ से घेराबंदी कर ली थी और पप्पू को भागने का मौका नहीं दिया और उसे रंगे हाथ दबोच लिया गया. पप्पू और गुडडू दोनों से तलाशी के क्रम में एक देसी पिस्तौल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष प्रेम कुमार साहनी बताते हुए कहा कि इन दिनों पप्पू ने एक व्यक्ति की हत्या करने की सुपारी ले रखा था. वह रेकी भी कर चुका था. थानाध्यक्ष प्रेम शाह ने बताया कि इस्माइलपुर के ही सुदन टोला में अनिल मंडल और कैलाश डीलर के बीच पुराना विवाद चल रहा है. इसी विवाद में अनिल मंडल ने पप्पू यादव को ₹50000 की सुपारी कैलाश डीलर की हत्या कर देने के लिए दी थी.

थानाध्यक्ष प्रेम साह बताते हैं कि अनिल मंडल ने पप्पू को बताओ ₹10000 एडवांस भुगतान कर दिया था. हत्या के लिए हथियारों का इंतजाम भी अनिल मंडल के सौजन्य से किया गया था. इस मामले का पटाक्षेप होते ही एक तरफ जहां पुलिस ने एक हत्या की वारदात को टाल दिया है वही पप्पू यादव की गिरफ्तारी पुलिस के लिये उपलब्धि से कम नहीं है. मालूम हो कि पप्पू यादव कुछ माह पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था. वह इस्माइलपुर के ग्रामीण चिकित्सक के 13 वर्षीय पुत्र की गोली मार कर हत्या कर देने के मामले में मुख्य आरोपी बतौर सुपारी किलर था. थानाध्यक्ष प्रेम साह ने कहा कि पप्पू से सघन पूछ ताछ की गयी है. मामले में पप्पू के विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी है. पप्पू के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version