भाजपा के एजेंडे पर काम कर रही है बिहार पुलिस : दीपंकर
भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने गुरुवार को स्थानीय लहेरी टोला स्थित वृंदावन परिसर में प्रमंडल स्तरीय बदलो बिहार समागम को किया.
भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने गुरुवार को स्थानीय लहेरी टोला स्थित वृंदावन परिसर में प्रमंडल स्तरीय बदलो बिहार समागम को किया. उन्होंने कहा कि यह बिहार को बदलने के लिए संकल्प का समागम है. 20 साल से राज्य नीतीश सरकार चल रही है. नारे बहुत अच्छे हैं. न्याय के साथ विकास और सुशासन, जिसमें अफसरों व पुलिस का गुंडाराज चल रहा है. पुलिस भी भाजपा के एजेंडे पर काम कर रही है. आगे कहा कि फिलहाल सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा चल रही है. जहां ज्ञापन देने के लिए लोगों को पहुंचने नहीं दिया जा रहा है. भाकपा माले के नेताओं को नजरबंद किया जा रहा है. थाना में बैठा लिया जा रहा है. समागम में बड़ी संख्या में संगठनों के प्रतिनिधियों का जुटान था और सभी ने एक स्वर में पटना के गांधी मैदान में होने वाले महाजुटान में पहुंचने की बात कही.
दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि जब महागठबंधन की सरकार थी, तब प्रदेश में आर्थिक सर्वेक्षण कराया गया था. जिससे पता चला कि 64 प्रतिशत परिवार की प्रति माह आय 10 हजार से नीचे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1000 के सिलिंडर के जरिये जेब पर डाका डाला है, तो नीतीश सरकार स्मार्ट मीटर के जरिये. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से पहले पटना के गांधी मैदान में नौ मार्च को महाजुटान की स्वीकृति मिली. फिर रोक लगा दी गयी. बिहार में बदलाव की मांग है. केंद्र सरकार को कॉरपोरेट के पैसे का घमंड है. नीतीश कुमार का हश्र महाराष्ट्र में शिंदे व उड़ीसा में नवीन पटनायक की तरह होने वाला है.अध्यक्षता भाकपा – माले के जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल व बांका लीडिंग टीम के सचिव रामचंद्र दास ने संयुक्त रूप से की. संचालन समागम के संयोजक एक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त ने किया. विषय प्रवेश खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव सह माले के पोलित ब्यूरो धीरेंद्र झा ने किया. एआइएसडब्ल्यूएफ के राष्ट्रीय महासचिव एमएलसी शशि यादव ने कहा कि सभी को मिलकर संघर्ष करने की जरूरत है. एपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने बिहार में एक बार फिर माइक्रोफाइनेंस कंपनी के रूप में महाजनी व जमींदारी प्रथा बढ़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है