बिहार पुलिस में नौकरी के लिए दलाल ने मांगे पैसे, तो कर लिया बच्चे को किडनैप, जानें पूरा मामला…

नवगछिया के नारायणपुर से 25 दिसंबर को अपहृत सूरज कुमार को खगड़िया से बरामद करने के बाद इस मामले में गिरफ्तार किये गये अपहरणकर्ताओं ने बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है. तीनों अपहर्ताओं ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे फिरौती के पैसे से अपना रोजगार करना चाहते थे. किसी दलाल ने बिहार पुलिस में नौकरी दिलाने की बात भी कही थी, इसलिए पैसे के लिए बच्चे को किडनैप कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2020 7:20 AM

नवगछिया के नारायणपुर से 25 दिसंबर को अपहृत सूरज कुमार को खगड़िया से बरामद करने के बाद इस मामले में गिरफ्तार किये गये अपहरणकर्ताओं ने बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है. तीनों अपहर्ताओं ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे फिरौती के पैसे से अपना रोजगार करना चाहते थे. किसी दलाल ने बिहार पुलिस में नौकरी दिलाने की बात भी कही थी, इसलिए पैसे के लिए बच्चे को किडनैप कर लिया.

एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि बदमाशों ने पूछताछ में अपने जुर्म को कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया है कि बालक सूरज का पिता अमरजीत रजक भोज में रसोइया का काम करता है, जिससे उसे बहुत कमाई होती है. इसपर उसके पड़ोसी सौरभ व राकेश की नजर थी.

सौरभ का भाई दीपक अमरजीत रजक के साथ सहायक का काम करता है. अमरजीत की कमाई कहां से और कितनी होती है, इस बारे में दीपक अपने भाई सौरभ को जानकारी देता था. दोनों के घर आसपास में ही है. सौरभ को किसी दलाल ने बिहार पुलिस में नौकरी दिलाने की बात कही थी. उसके लिए उसे पैसे की जरूरत थी. इसलिए सौरभ ने राकेश व शिवम के साथ मिलकर अमरजीत के बेटे के अपहरण की योजना बनायी.

Also Read: पंचायत चुनाव नजदीक आते ही बिहार में बेखौफ हुए अपराधी, पूर्व मुखिया को दौड़ा-दौड़ा कर गोलियों से भूना, मौत

बच्चे के अपहरण के बाद सौरभ, राकेश व शिवम ने मोबाइल फोन से अमरजीत से सात लाख फिरौती की मांग की, लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं थे, इसलिए उसने इसकी जानकारी भवानीपुर पुलिस को दे दी. अपहर्ताओं के मोबाइल नंबर के आधार पर ही पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version