Bihar News: ट्रक ने दो सगे भाइयों को रौंदा, पिता-पुत्र की भी मौत, इन जिलों में दिखा रफ्तार का कहर…

Bihar Road Accident: भागलपुर में ट्रक ने दो सगे भाइयों को रौंद दिया. जमुई और पूर्णिया में भी युवकों की मौत हुई है. जानिए...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 31, 2025 8:51 AM

बिहार में रफ्तार के कहर से मौत की घटना लगातार सामने आ रही है. गुरुवार केा भागलपुर में एक बाइक पर सवार दो सगे भाइयों की मौत ट्रक से रौंदे जाने पर हो गयी. जबकि पूर्णिया में बस और ट्रक की टक्कर में एक यात्री की मौत हो गयी. जमुई में ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गयी.

भागलपुर में सगे भाइयों की मौत, ट्रक ने रौंदा

भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत एनएच 31 पर रंगरा थाना क्षेत्र के चापरढाला के पास एक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की है. नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी चुनचुन शर्मा ने इस हादसे में अपने दोनों बेटों को खो दिया. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि ट्रक को ओवरटेक करने में यह हादसा हुआ. बाइक ट्रक के अंदर चली गयी और दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी.

ALSO READ: दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी के शौचालय में फंदे से लटका मिला शव, बंगाल के शख्स की मौत बनी है रहस्य

ट्रक को ओवरटेक करने में गयी जान

मृतकों की पहचान नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी चुनचुन शर्मा के पुत्र शंभु शर्मा और कन्हैया शर्मा के रूप में की गयी है.त्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार ट्रक को ओवर ट्रक करने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान चापरढाला के समीप हादसा हो गया. बाइक ट्रक के पीछे के हिस्से में घुस गयी. फंसी हुई बाइक कुछ दूर तक घसीटी चली गयी. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.

पूर्णिया में बस और ट्रक की टक्कर

इधर, पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र के NH31 पर बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गयी जिसमें एक यात्री की मौत हो गयी. पटना से किशनगंज जा रही बस की सीधी टक्कर बांस से लदे 12 चक्का ट्रक से हो गयी. बस में करीब दो दर्जन यात्री सवार थे. सिलीगुड़ी निवासी संजय शारदा की इस हादसे में मौत हो गयी है.

सुपौल में पिता-पुत्र की मौत, जमुई में भी युवक को ट्रक ने रौंदा

वहीं, सुपौल में पिपरा थाना क्षेत्र के अमहा गांव के पास नेशनल हाइवे पर कार और बाइक की सीधी टक्कर हो गयी जिसमें शिक्षक की मौत के बाद उनके पुत्र की भी जान नहीं बच सकी. एक घटना जमुई जिले में घटी है जहां जमुइ-मलयपुर मुख्य मार्ग पर खैरमा मोहल्ला के पास एक ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version