Bihar News: भागलपुर में NH-80 पर बेलगाम हाइवा का कहर, एक दिन में दो लोगों की दर्दनाक मौत
Bihar News: भागलपुर में एनएच 80 पर बेलगाम हाइवा का कहर जारी है. एक ही दिन में दो जगह हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. लोगों में इन हादसों को लेकर आक्रोश है.
Bihar News: बिहार के भागलपुर में एनएच 80 की हालत बदहाल है. इस सड़क पर हादसों का सिलसिला जारी है. सोमवार को दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गयी. सबौर के शंकरपुर मे हाइवा पलटने से एक महिला का मौत हुई है जबकि मसाढू के पास एनएच 80 पर हाइवा से कुचल कर बांका के युवक की मौत हो गयी. एनएच 80 पर आए दिन हाइवा की चपेट में आकर लोग जान गंवाते हैं. लोगों में इसे लेकर आक्रोश है.
हाइवा ट्रक के पलटने से महिला की मौत
भागलपुर-कहलगांव एनएच 80 पर शंकरपुर के पास सोमवार को एक हाइवा ट्रक के एक घर पर पलट जाने से एक महिला की मौत हो गयी. ट्रक में राख व छाई लदी थी. छाई से दब कर ही महिला की मौत हो गयी. महिला के तीन बच्चों को ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित निकाला गया. इस हादसे में मृतक के चार बकरी के भी मरने की बात ही गयी. मृतक शंकरपुर गांव के गोपाल मंडल का पत्नी रीता कुमारी(35) है. छाई लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पथ किनारे बने घर पर पलट गया. इस हादसे में महिला के एक पुत्र और दो पुत्री को किसी तरह बचाया गया. घटना सुबह हुई जब रीता घरेलू काम कर रही थी. रीता का पति मंदबुद्धि बताया जा रहा है. रीता पास के ही ईंट भट्ठा में काम कर परिवार के साथ जीवनयापन करती थी.
ALSO READ: आर्म्स लाइसेंस पर पटना हाईकोर्ट का एक और फैसला, इस आधार पर रद्द नहीं होगा आपका आवेदन…
पुलिस ने हाइवा को जब्त किया, चालक गिरफ्तार
महिला की मौत होने से परिजन पर आफत का पहाड़ टूट गया. घटना के बाद शव को एनएच पर रखकर ग्रामीण मुआवजा को लेकर प्रदर्शन करने लगे. लगभग दो घंटे तक एनएच जाम रखा गया. घटना की सूचना पर सबौर पुलिस मौके पर पहुची. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विवेक कुमार जायसवाल ने परिजनों से बात की. इसके बाद परिजन माने. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा. इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि हाइवा जब्त कर लिया गया है. हबीबपुर थानान्तर्गत हिमामपुर के मो मन्नान के पुत्र चालक मो राजा को गिरफ्तार किया गया है. आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
सबौर में हाइवा से कुचलकर बांका के युवक की मौत
सबौर में एनएच 80 पर मसाढू के पास सोमवार को एक हाइवा की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल चालक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान बांका जिला के शंभुगंज थानान्तर्गत गुलनी कुशवाहा वार्ड नंबर 01 निवासी मधुकर कुमार(22) के रूप में की गयी. मधुकर के पिता का नाम गोपेश कुमार सिंह है. मोटरसाइकिल सवार मधुकर घोघा की ओर से सबौर की ओर आ रहा था और हाइवा सबौर से घोघा की ओर जा रहा था.
नो इंट्री में चल रहे हाइवा की चपेट में आया बाइक सवार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल चालक नो इंट्री मे चल रहे हाइवा की चपेट में आने से बुरी तरह कुचला गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. कुछ देर वाहनों को रोकने के कारण जाम भी लग गया. सूचना पाकर सबौर थाना का गश्ती गाड़ी मौके पर पहुंची.
चालक गिरफ्तार, हाइवा को पुलिस ने कब्जे में लिया
शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. चालक को हिरासत में लेकर हाइवा को पुलिस ने जब्त कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी है. ड्राइवर और वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.