जिले के 43 हजार इंटर के परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र जारी, 73 में त्रुटि

- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वेबसाइट पर किया अपलोड

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 9:26 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर भागलपुर जिले के 43 हजार इंटर के परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र जारी किया है. इनमें जिले के 73 परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र में माता-पिता का नाम व सरनेम गलत है. परीक्षा फार्म भरते समय ऑनलाइन त्रुटि से ऐसा हुआ. डमी प्रवेश पत्र में सुधार के दौरान त्रुटि की आशंका है. इसमें जल्द ही सुधार होगा. 31 जनवरी तक प्रवेश पत्र वेबसाइट पर रहेगा. बोर्ड ने सभी प्लस टू स्तर के संस्थानों के प्रधानों को इसकी सूचना दी है. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा एक से 17 फरवरी तक चलेगी. बिहार बाेर्ड परीक्षा समिति के अनुसार प्लस टू संस्थान के प्रधान अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से प्रवेश पत्र डाउनलोड करेंगे. उसपर अपना हस्ताक्षर और मुहर लगाने के बाद संबंधित विद्यार्थी को निर्गत करेंगे. बोर्ड ने कहा कि विद्यार्थी विद्यालय के प्रधान से संपर्क कर हस्ताक्षर-मुहर युक्त प्रवेश पत्र प्राप्त कर लेंगे. प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर निर्धारित तिथि व पाली के अनुसार उपस्थित होंगे. बोर्ड ने कहा कि यह प्रवेश पत्र सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के लिए मान्य होगा. प्रायोगिक परीक्षा 21 से इधर, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा की प्रायोगिक परीक्षा 21 से 23 जनवरी तक होगी. परीक्षा सामग्री का वितरण सीएमएस स्कूल में जारी है, जो 20 जनवरी तक जारी रहेगा. वितरण की अवधि से संबंधित अधिसूचना जिला शिक्षा कार्यालय ने जारी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version