Bihar: भागलपुर में शराब पीकर अंचल कार्यालय पहुंचा राजस्व कर्मी, रसीद कटाने आये व्यक्ति से भिड़ा, गिरफ्तार
Bihar News: भागलपुर के सन्हौला में एक राजस्व कर्मी को नशे की हालत में कार्यालय से गिरफ्तार किया गया. एक आवेदक से नोकझोंक के बाद बात आगे बढ़ी और पोल खुला. मेडिकल टेस्ट में नशा सेवन की पुष्टि हुई.
भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड स्थित अंचल कार्यालय में बुधवार को शराब के नशे में धुत्त राजस्व कर्मचारी वीरेंद्र लाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया. राजस्व कार्यालय के उक्त कर्मी शराब का सेवन करने के बाद नशे की हालत में ही कार्यालय में काम कर रहे थे. बुधवार को जमीन से जुड़े किसी काम को लेकर एक व्यक्ति से जब कर्मी की बहस हुई तो पोल खुला. इसी बीच एआइवाइएफ के कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और नोकझोंक शुरू हो गयी. अंतत: पुलिस मौके पर पहुंची और नशे में धुत्त कर्मी को गिरफ्तार किया.
जमीन की लगान रसीद कटाने आए व्यक्ति से भिड़ा
बुधवार को महिकलाल यादव नामक एक व्यक्ति जमीन की लगान रसीद कटाने और म्यूटेशन से संबंधित काम कराने राजस्व कचहरी आये थे. वहां मौजूद राजस्वकर्मचारी वीरेंद्र लाल से किसी बात को लेकर उनकी बहस होने लगी. एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे.
Also Read: पीएम उम्मीदवारी के लिए क्या नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव देंगे तेलंगाना सीएम? जानिये KCR ने क्या कहा
प्रखंड-अंचल परिसर में हंगामा
दोनों के नोकझोंक के बीच एआइवाइएफ के कई कार्यकर्ता प्रखंड-अंचल परिसर पहुंच गये. राजस्व कर्मचारी अंचल कार्यालय के अंदर जाने लगे तो उन कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक दिया. राजस्व कर्मचारी और कार्यकर्ताओं में नोकझोंक और धक्का-मुक्की होने लगी.
मौके पर पहुंची पुलिस
परिसर में चल रहे हंगामे के बीच राजश्व अधिकारी आकाश कुमार वहां पहुंच गये. उनके प्रयास से भी मामला शांत नहीं हुआ. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर सन्हौला थाना की पुलिस अनि विजय कुमार के नेतृत्व में वहां पहुंची और राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया.
अल्कोहल की पुष्टि के बाद गिरफ्तार
महिकलाल यादव के बयान पर थाना में राजस्व कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. राजश्व कर्मचारी वीरेंद्र लाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया. सन्हौला अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराने पर उनमें 9.8 प्रतिशत अल्कोहल की मात्रा पायी गयी.
Published By: Thakur Shaktilochan