13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: भागलपुर में स्कूटी में छिपा था खतरनाक सांप, गाड़ी छोड़कर भागा चालक, देखिए माहौल…

VIDEO: बिहार के भागलपुर में एक व्यक्ति के स्कूटी में खतरनाक सांप छिपा था. जब चालक को ये महसूस हुआ तो वो गाड़ी छोड़कर फौरन हट गए. देखिए किस तरह का माहौल बन गया...

Bihar News: भागलपुर में गंगा का इन दिनों विकराल रूप दिख रहा है. गंगा का पानी शहरी व ग्रामीण इलाकों में प्रवेश कर चुका है जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित है. इन दिनों सांप-बिच्छु समेत कई जीव भी बिलबिलाते नजर आते हैं. आए दिन कहीं ना कहीं सांप दिखने से लोगों के बीच हड़कंप रहता है. एशिया के जबसे जहरीले व खतरनका रसेल वाइपर तक इस जिले में बड़ी तादाद में मिले हैं. एकतरफ जहां बाढ़ से प्रभावित लोग अपने घरों से पलायन करके सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए हुए हैं तो दूसरी ओर पिछले दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से सांप भी इधर-उधर रेंगते पाए जा रहे हैं. भागलपुर में एक स्कूटी के अंदर सांप के छिपने से अफरातफरी बुधवार को मची रही.

स्कूटी में छिपा था सांप, गाड़ी से फौरन उतरे चालक

गंगा किनारे बसे भागलपुर में एक तरफ जहां बाढ़ का संकट बढ़ा हुआ है तो दूसरी तरफ बारिश ने बाढ़ पीड़ितों की समस्या और बढ़ा दी है. शहर के हवाई अड्डा मैदान में बड़ी तादाद में पलायन करके आए बाढ़ पीड़ित शरण लिए हुए हैं. यहां प्लास्टिक की तंबू लगाकर ये रह रहे हैं. इधर, बुधवार को हवाई अड्डा से सटे पेट्रोल पंप पर सांप की वजह से अफरातफरी मची रही. एक स्कूटी सवार अचानक गाड़ी छोड़कर हट गए जब उन्हें महसूस हुआ कि स्कूटी में सांप छिपा है.

ALSO READ: Live Video: भागलपुर में गंगा में भरभराकर गिर रहे घर-मकान, मसाढू गांव में तबाही का मंजर देखिए…

सांप को बाहर निकालने में जुटे लोग

बुधवार की सुबह करीब 8 बजे सेंट्रल जेल के करीब पेट्रोल पंप पर अफरातफरी मच गयी. एक स्कूटी में सांप के छिपे होने से ऐसा हुआ. स्कूटी सवार फौरन गाड़ी छोड़कर हट गए. स्कूटी को स्टार्ट छोड़कर ही वो फौरन हटे. तबतक कुछ लोग जमा हो गए और स्कूटी के अंदर से सांप को निकालने की कोशिश शुरू हो गयी. लोग कह रहे थे कि सांप अंदर छिप गया है. जिसके बाद स्कूटी को जमीन के सहारे लिटाकर सर्प को बाहर निकालने का प्रयास किया जाता रहा. इधर, बारिश की फुहार भी जारी रही. राह चलते लोग एक-दूसरे से पूछते दिखे कि आखिर माजरा क्या है.

हाल में ट्रेन की बोगी से निकला था सांप

गौरतलब है कि हाल में ही एक ट्रेन की बोगी में सांप मिलने की खबर सुर्खियों में रही थी. गरीब रथ ट्रेन की एक बोगी में सांप घुस गया था. इसका वीडियो सामने आया तो लोग हक्का-बक्का रह गए थे. यात्रियों ने जब सांप को सीट से झुलता पाया था तो कोच में अफरा-तफरी मच गयी थी. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें