Bihar News: भागलपुर जिले में कई शिक्षक इन दिनों शिक्षा विभाग के रडार पर हैं.ई-शिक्षाकोष एप पर हाजिरी बनाने में अनियमितता मिल रही है. जिसे शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है और अब सख्ती करने के मूड में है. शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष एप पर ऑनलाइन हाजिरी बनाना अनिवार्य कर दिया गया है, जिसमें कई शिक्षक गड़बड़ी करने का आरोप लग रहा है.
जिले के 50 शिक्षकों को चिन्हित किया गया
जिला शिक्षा कार्यालय की तकनीकी टीम ने जिले के 50 ऐसे शिक्षकों को चिह्नित किया है. जांच के दौरान शिक्षकों ने फोटो में छेड़छाड़ कर अपनी उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज की है.जिला शिक्षा कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि गड़बड़ी करने वाले शिक्षकों पर जल्द कार्रवाई होगी. वहीं सूत्रों का दावा है कि एक-दो दिनों में ही शिक्षकों पर कार्रवाई होगी. वहीं दूसरी ओर टीम अन्य जिलों से संपर्क कर यह पता कर रही है कि फोटो के साथ छेड़छाड़ कर हाजिरी बनाना संभव है या नहीं.
ALSO READ: Bihar News: भागलपुर में जिस रसेल वाइपर ने डंसा उसकी मौत कैसे हुई? जानिए मरीज की क्या है अभी हालत…
तकनीकी टीम को एक्टिव किया गया
टीम को यह भी जानकारी मिली है कि कई जगहों पर स्कूल एडमिन का लॉगिन स्कूल के प्रधानाध्यापक के अलावा अन्य शिक्षकों के भी पास उपलब्ध है, जिसका लाभ शिक्षक उठा रहें हैं. ऐसे मामले की जानकारी नाथनगर, नगर निगम, कहलगांव सनहौला आदि जगहों से मिला है. इसके अलावा निरीक्षण टीम को निर्देश दिया गया है कि हर रोज हाजिरी की जांच कर उसकी रिपोर्ट विभाग को दें, ताकि गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की जा सके. वैशाली जिले में हुई कार्रवाई के बाद डीपीओ स्थापना द्वारा तकनीकी टीम को एक्टिव किया गया है. जिसके रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी.
मधेपुरा के भी कई शिक्षकों पर कार्रवाई का खतरा
गौरतलब है कि मधेपुरा जिले में भी शिक्षकों की हाजिरी में गड़बड़ी पायी गयी है. चौसा प्रखंड के ऐसे 21 स्कूलों को चिन्हित किया गया है जिनके अनेकों शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक के लॉगिन से हाजिरी बनायी. इसे लेकर चिन्हित शिक्षकों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है और अब उनकी सैलरी में कटौती का खतरा मंडरा रहा है. शिक्षकों से उनका जवाब मांगा गया है.