दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में बिहार टीम बनी विजेता
टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में रविवार को कंचन यादव मेमोरियल दिव्यांग क्वालीफायर टी-20 प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इसमें बिहार की दिव्यांग टीम ने असम दिव्यांग क्रिकेट टीम को 86 रनों से हरा कर विजेता रही
टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में रविवार को कंचन यादव मेमोरियल दिव्यांग क्वालीफायर टी-20 प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इसमें बिहार की दिव्यांग टीम ने असम दिव्यांग क्रिकेट टीम को 86 रनों से हरा कर विजेता बनी. साथ ही उदयपुर में होने वाले चौथे नेशनल डिसेबिलिटी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया. यह आयोजन डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के बैनर तले आयोजित किया गया. इससे पहले प्रतियोगिता का जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जेड हसन, नसर आलम, डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ,पूर्वी बिहार जोन के कोऑर्डिनेटर शिशुपाल भारती ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. बारिश के कारण 10-10 ओवर का मैच खेला गया. असम की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. बिहार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 123 रनों का का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में पंकज ने सर्वाधिक 60 रन का योगदान दिया. जबकि अमित गौरव ने 26 रन बनाये. जवाब में असम की टीम निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट खोकर मात्र 37 रन ही बना सकी. बल्लेबाजी में दीपक ने सर्वाधिक 15 रनों का योगदान दिया. बिहार के तरफ से बृजमोहन से शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाये. बिहार टीम के पंकज को मैन आफ द मैच से नवाजा गया. अमित गौरव को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक व बृजमोहन को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में एसएसपी आनंद कुमार पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार, सीसीडीसी डॉ अतुल चंद्र घोस, टीएनबी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो एसएन पांडे, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है