भागलपुर. कहलगांव के ऐतिहासिक बटेश्वर स्थान को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. पर्यटन विकास निगम इसकी डीपीआर तैयार करेगा. इस बाबत निगम को निर्देश देने का अनुरोध जिला प्रशासन ने पर्यटन विभाग से किया है. पर्यटन विकास निगम इस पर आनेवाले खर्च, इसकी डिजाइन आदि की रिपोर्ट तैयार करेगा. फिर पर्यटन विभाग द्वारा निर्देश मिलने के बाद जिला प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा.
पर्यटन विभाग को जिला प्रशासन ने शनिवार को प्रस्ताव भी भेज दिया. साथ में नक्शा भी भेजा गया है. नक्शे में यह दर्शाया गया है कि बटेश्वर स्थान पर मंदिर, गंगा घाट, सड़क आदि कहां-कहां अवस्थित है. इसमें सरकारी व निजी दोनों तरह की जमीन का उल्लेख किया गया है.
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बटेश्वर स्थान का निरीक्षण गत सात मार्च को किया था. उन्होंने बटेश्वर के साथ तीनपहाड़ी को भी देखा था. यहां पर्यटकीय विकास के लिए सीओ व एसडीओ को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया था. नक्शा व प्रस्ताव उपलब्ध होने के बाद इसे पर्यटन विभाग को भेजा गया है.
Also Read: भागलपुर से सीता की नगरी जनकपुर तक कर सकेंगे ट्रेन से यात्रा, इन ट्रेनों की मदद से नेपाल का सफर अब आसान
एक किलोमीटर लंबी सड़क पर पेवर ब्लॉक बिछाये जायेंगे. टॉयलेट की बेहतर व्यवस्था होगी. पेयजल की सुविधा दी जायेगी. बटेश्वर बाबा का मंदिर पहाड़ पर अवस्थित है और समेकित रूप से यह आकर्षक स्थल है. लिहाजा एक व्यू प्वाइंट बनाया जायेगा, जहां से यहां की प्राकृतिक खूबसूरती लोग देख पायेंगे.
गंगा मेें स्नान करनेवाले लोगों के लिए चेंजिंग रूम की सुविधा मिलेगी. वर्तमान में यहां चाय-नास्ते की छोटी-छोटी दुकानें हैं, जबकि पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए यहां रेस्ट्रोरेंट को भी प्रस्ताव में शामिल किया गया है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan