Loading election data...

Bihar Train: भागलपुर-जमालपुर रूट की कई ट्रेनें रद्द, इन दर्जन भर ट्रेनों के रूट बाढ़ के कारण बदले गए…

Bihar Train: भागलपुर-जमालपुर रूट की कई ट्रेनों को रद्द किया गया. बाढ़ का पानी पटरी तक पहुंच गया तो इस रूट के दर्जन भर ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए. देखिए पूरी लिस्ट...

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 22, 2024 8:15 AM

Bihar Train News: बिहार में बाढ़ का संकट फिर एकबार गहराया है. गंगा के जलस्तर में काफी अधिक बढ़ोतरी हुई है जिससे कई जिलों के हालात बिगड़े हैं. सड़क से लेकर रेल मार्ग तक प्रभावित हुए हैं. भागलपुर और मुंगेर व लखीसराय में भी बाढ़ का खतरा मंडराया है. जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर पानी का दबाव शनिवार की रात को बढ़ गया जिसके बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. रेलवे ने एहतियातन कई ट्रेनों को कैंसिल किया है जबकि कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं.

पटरी तक पहुंचा बाढ़ का पानी, ट्रेन परिचालन बाधित

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर पुल सं.195 के ग्रिडर तक बाढ़ का पानी पहुंच गया. जिसके कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है. जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के सुलतानगंज और रतनपुर स्टेशन के बीच बाढ़ का पानी रेलवे पटरी तक पहुंच गया. जिसके बाद शनिवार की रात करीब पौने 12 बजे से इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है. रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है जबकि कई ट्रेनों का रूट चेंज कर दिया है.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में बारिश फिर होगी शुरू? पटना समेत इन जिलों में जानिए कब बदलेगा मौसम…

22 सितंबर रविवार को रद्द की गयी ट्रेनें…

  • गाड़ी सं. 13333/13334 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस
  • गाड़ी सं. 05573/05574 सरायगढ़-देवघर-सरायगढ़ पैसेंजर स्पेशल
  • गाड़ी सं. 03433/03434 जमालपुर-किउल-जमालपुर मेमू पैसेंजर
  • गाड़ी सं. 13401/13402 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें –

  • 22 सितंबर को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग बांका-जसीडीह के रास्ते किया जाएगा.
  • 21 सितंबर को हावड़ा से खुल चुकी गाड़ी सं. 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग बांका-जसीडीह के रास्ते किया जाएगा.
  • 21 सितंबर को सूरत से खुल चुकी गाड़ी सं. 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग जसीडीह-बांका-भागलपुर के रास्ते किया जाएगा.
  • 20 सितंबर को गांधीधाम से खुल चुकी गाड़ी सं. 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग जसीडीह-बांका-भागलपुर के रास्ते किया जाएगा.
  • 21 सितंबर को आनंद विहार से खुल चुकी गाड़ी सं. 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग जमालपुर-मुंगेर- कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते किया जाएगा.
  • दिनांक 22.09.24 को बांका से खुलने वाली गाड़ी सं. 13241 बांका-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग बांका-जसीडीह के रास्ते किया जाएगा.
  • 21 सितंबर को दिल्ली से खुल चुकी गाड़ी सं. 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल का परिचालन परिवर्तित मार्ग जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते किया जाएगा.
  • 22 सितंबर को गोड्डा से खुलने वाली गाड़ी सं. 22311 गोड्डा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग दुमका-जसीडीह के रास्ते किया जाएगा.
  • 22 सितंबर को रांची/भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 08601/08602 रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग साईथिया-रामपुर हाट-बड़हरवा-भागलपुर के रास्ते किया जाएगा.
  • 22 सितंबर को गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग किउल-झाझा-आसनसोल के रास्ते किया जाएगा.
  • 22 सितंबर को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 03413 मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग कटिहार-बरौनी-दिनकरग्राम सिमरिया के रास्ते किया जाएगा.
  • 21 सितंबर को अजमेर से खुल चुकी गाड़ी सं. 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग किउल-झाझा-जसीडीह-बांका के रास्ते किया जाएगा.

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –

  • 22 सितंबर को भागलपुर से खुलने वाली 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बरौनी से होगा.
  • 22 सितंबर को गोड्डा से खुलने वाली 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ जमालपुर से होगा.
  • 22 सितंबर को किउल से खुलने वाली 13410 किउल-मालदा टाउन एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ सुलतानगंज होगा.
  • 22 सितंबर को रामपुर हाट से खुलने वाली 05407 रामपुर हाट-गया स्पेशल का आंशिक समापन साहिबगंज में होगा.

Next Article

Exit mobile version