Bihar Train News: भागलपुर से खुलने वाली कई ट्रेनें बुधवार से रद्द, जानें Vikramshila Express कब से चलेगी
Bihar Train News: अग्निपथ योजना के विरोध में हुए उपद्रव के दौरान ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया था जिसे अब फिर शुरू किया गया है लेकिन विक्रमशिला एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का परिचालन बुधवार से बंद कर दिया गया है.
Bihar Train News: अग्निपथ योजना के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बाद मंगलवार से भागलपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन चार दिन बाद सामान्य हो गया. सामान्य व रिजर्वेशन टिकट काउंटर समेत वेटिंग रूम व प्लेटफॉर्म पर रेलयात्रियों की अच्छी खासी भीड़ दिखी. बीते चार दिनों से जरूरी काम से बाहर नहीं जा पा रहे यात्रियों ने रेल परिचालन शुरू होने से राहत की सांस ली. लेकिन भागलपुर से खुलने वाली कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन अभी बुधवार से रोक दिया गया है.
आज जनसेवा, जम्मूतवी अंग व विक्रमशिला एक्सप्रेस रहेगी कैंसिल
भागलपुर रेलवे स्टेशन से बुधवार से विक्रमशिला एक्सप्रेस(Vikramshila Express), जनसेवा एक्सप्रेस, जम्मूतवी व अंग एक्सप्रेस का परिचालन नहीं होगा. रेलवे प्रबंधन ने रैक कमी के कारण भागलपुर से तीन ट्रेन के परिचालन को कैंसिल किया है. इस बाबत मंगलवार को पूर्व रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन ट्रेनों में भागलपुर से आनंद विहार तक जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस भी शामिल है. जिसे उपद्रवियों ने लखीसराय स्टेशन पर आग के हवाले कर दिया था.
ट्रेनों को किया गया क्षतिग्रस्त
दरअसल, विक्रमशिला एक्सप्रेस को लखीसराय स्टेशन पर अग्निपथ योजना के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान जला दिया गया था. लखीसराय स्टेशन के आउटर पर ही भागलपुर से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया गया था. विक्रमशिला एक्सप्रेस व जनसेवा एक्सप्रेस के क्षतिग्रस्त रैक को किऊल स्टेशन पर रखा गया है.
Also Read: Bihar Train News: बिहार से गुजरनेवाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें आज से शुरू, पटना जंक्शन पर बढ़ी हलचल
जानिये कब से चलेंगी ये ट्रेनें
पूर्व रेलवे के अनुसार, अंग एक्सप्रेस का रैक यशवंतपुर व जम्मूतवी एक्सप्रेस का रैक उधमपुर स्टेशन में फंसा हुआ है. पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि विक्रमशिला व जनसेवा एक्सप्रेस के जले रैक को हटाकर नया रैक एक सप्ताह के अंदर लगाया जायेगा. इसके बाद सभी ट्रेन सामान्य दिनों की तरह चलेंगे.
मंगलवार को विक्रमशिला समेत अन्य ट्रेंने चलीं
बता दें कि चार दिनों तक रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लगा दिया था. मंगलवार को सुबह साढ़े पांच बजे दानापुर इंटरसिटी अपने निर्धारित समय से पटना के लिए रवाना हुई, वहीं इसी समय में आजिमगंज कटवा पैसेंजर कहलगांव की तरफ रवाना हुई. इसके बाद लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस मुंबई और विक्रमशिला एक्सप्रेस दिल्ली के लिए रवाना हुई. अन्य ट्रेनें भी आम दिनों की तरह चलीं.
Posted By: Thakur Shaktilochan
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.