Bihar Weather Alert: नए साल के साथ बिहार में तेज शीतलहर व कड़ाके की ठंड देगी दस्तक, कल से उत्तर भारत में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर
Bihar Weather Updates: इस बार क्रिसमस (christmas 2020) तक भागलपुर समेत पूर्व बिहार के इलाकों में लोगों को कंपकंपाती ठंड व शीतलहर से आंशिक राहत मिली है. बीते वर्षों में 15 दिसंबर से 14 जनवरी मकर संक्रांति तक पछिया हवा व कोहरे से लोगों को कपकपी ठंड से सामना करना पड़ता था. मौसम(Bihar Mausam) विज्ञान केंद्र ने अनुमान लगाया है कि क्रिसमस के बाद नववर्ष तक शीतलहर का असर तेज हो सकता है.
Bihar Weather Updates: इस बार क्रिसमस (christmas 2020) तक भागलपुर समेत पूर्व बिहार के इलाकों में लोगों को कंपकंपाती ठंड व शीतलहर से आंशिक राहत मिली है. बीते वर्षों में 15 दिसंबर से 14 जनवरी मकर संक्रांति तक पछिया हवा व कोहरे से लोगों को कपकपी ठंड से सामना करना पड़ता था. मौसम(Bihar Mausam) विज्ञान केंद्र ने अनुमान लगाया है कि क्रिसमस के बाद नववर्ष तक शीतलहर का असर तेज हो सकता है.
दिन का न्यूनतम तापमान सात से छह डिग्री तक पहुंच सकता है. हालांकि गुरुवार को धूप खिलने से न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के करीब रहा. अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री के करीब रहा. बीते एक सप्ताह से लगातार धूप खिलने से हवा में नमी की मात्रा कम रही. शहर में कोहरा का असर कम दिखा. पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में 26 दिसंबर को पहुंचने वाला है, लेकिन इसका प्रभाव पर्वतीय क्षेत्रों तक ही सीमित रहेगा.
हालांकि इसके प्रभाव से उत्तर भारत के अधिकांश हिस्से में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो सकता है, जो 28 दिसंबर तक बना रहेगा. उसके बाद आगे निकल जायेगा. इससे 26 और 27 दिसंबर को बिहार के कुछ हिस्से में आंशिक बादल छा सकते हैं. आंशिक बादलों से न्यूनतम तापमान फिर से बढ़ते हुए सामान्य के करीब पहुंच सकता है.
Posted By: Thakur Shaktilochan