Bihar Weather News: भागलपुर. भागलपुर समेत पूरे पूर्व बिहार, संथाल परगना व कोसी इलाके में अभी कुछ दिन और मॉनसून सक्रिय रहेगा. बिहार व झारखंड से मॉनसून वापसी की तिथि 10 अक्तूबर है. अरब सागर में चक्रवातीय सिस्टम सक्रिय होने से पंद्रह अक्तूबर तक मॉनसून सक्रिय रह सकता है. इस दौरान बादल की आवाजाही जारी रह सकती है. इस सिस्टम के कमजोर पड़ते ही बिहार व यूपी में पछिया हवा का प्रवेश होगा. तब मॉनसूनी पूर्वा हवाएं पीछे हटने लगेगी. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 10-13 अक्तूबर तक जिले में बादल छाये रह सकते हैं. कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
2023 में 14 अक्तूबर को लौटा था मॉनसून
इस वर्ष पांच अक्तूबर तक मॉनसून देश के पश्चिमी राज्यों व यूपी के पूर्वांचल तक तेजी से लौटा. इसके पांच दिन बाद तक यह पूर्वी यूपी से आगे नहीं बढ़ पाया है. दरअसल, पछिया हवा के दबाव से मॉनसून की वापसी होती है. 2023 में 14 अक्तूबर को भागलपुर से मानसून की विदाई हुई थी. बीते वर्ष सिर्फ अक्तूबर में 170 मिलीमीटर बारिश हुई थी.
दोपहर में गर्मी व ऊमस का असर
बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रहा. सुबह के समय हवा में अधिकतम नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रहा. 4.6 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. दिन में बादलों की आवाजाही जारी रही. हालांकि, जिले में कहीं से बारिश की सूचना नहीं है. दोपहर में लोगों को गर्मी व ऊमस का अहसास हुआ. देर रात से तड़के सुबह तक हल्की धुंध नजर आयी.