Bihar Weather: भागलपुर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बढ़ेगी ठंड, 1 दिसंबर तक की मौसम रिपोर्ट जानिए
Bihar Weather: भागलपुर में ठंड ने दस्तक दे दी है. आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा. जानिए मौसम को लेकर क्या है ताजा जानकारी...
Bihar Weather: बिहार में ठंड का एहसास अब लोगों को होने लगा है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. बिहार के कई जिलों में एकतरफ जहां कोहरे की चादर सुबह-सुबह बिछी दिखती है तो वहीं दूसरी ओर स्मॉग ने भी लोगों की चिंता बढ़ायी है. वायु प्रदूषण की जद में बिहार के कई शहर हैं, जिनमें स्मार्ट सिटी भागलपुर भी शामिल है. भागलपुर शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति मंगलवार को भी बहुत खराब रही. इधर, जिले में ठंड का असर भी बढ़ता जा रहा है.
रात में बढ़ी ठंडक, सुबह के समय हल्की धुंध
भागलपुर जिले में अब ठंड का असर बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को जहां तड़के सुबह जिले का न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं दोपहर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा. मंगलवार को सुबह के समय धुंध का असर दिखा. हवा में नमी की मात्रा 90 प्रतिशत रहने से धुंध का प्रभाव अधिक दिख रहा है. जिले में 3.2 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से शुष्क पछिया हवा चलती रही.
ALSO READ: Bihar Weather : बिहार में नया पश्चिमी विक्षोभ लेकर आ रहा है कड़ाके की ठंड, इन जिलों में अलर्ट जारी
भागलपुर में 1 दिसंबर तक का मौसम पूर्वानुमान
वहीं बुधवार की सुबह भी ठंड का असर अधिक भागलपुर में अधिक दिखा और अधिकतर जगहों पर कोहरा छाया रहा. इधर, भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है जिसमें बताया गया कि 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक भागलपुर जिले में आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
पश्चिमी विक्षोभ बनी मौसम में बदलाव की वजह
बता दें कि नवंबर के अंत में अब ठंड का अहसास होने लगा है. सुबह और शाम लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
बिहार में इसबार कैसी रहेगी ठंड?
मौसम विज्ञानी बताते हैं कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से ठंड का असर शुरू हो गया है. आने वाले दिनों में बिहार में ठंड और बढ़ने के आसार हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी भी इस बार समय से पड़ने लगी है. इसलिए ठंड के लंबा खिंचने के आसार है.