Bihar Weather: बिहार में मानसून की सक्रियता अभी कम हो गयी है. मानसून की झमाझम बारिश कुछ दिनों तक हुई तो लोगों को राहत मिली लेकिन उसके बाद फिर से उमस और गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि कबतक बारिश का इंतजार करना पड़ेगा और मौसम का मिजाज नहीं बदलने के आसार हैं. भागलपुर, पूर्णिया समेत कोसी-सीमांचल इलाके में भी मौसम आंखमिचौली खेल रहा है. उधर, नदियों के जलस्तर में भी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है.
भागलपुर का मौसम
भागलपुर जिले में बुधवार को तेज धूप के कारण लोगों को जलन व ऊमस का अहसास हुआ. आसमान में नियमित अंतराल में बादलों की आवाजाही के बावजूद बारिश नहीं हुई. गर्मी से निजात पाने के लिए लोगों को बारिश का इंतजार है. खासकर धान की नर्सरी तैयार कर चुके किसानों के लिए झमाझम बारिश जरूरी है. खेतों में पानी जमा होने के बाद ही धान के बिचड़े की रोपनी हो पायेगी. बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. हवा में नमी की मात्रा 72 फीसदी रही. दिन भर धीमी गति से उत्तर पूर्व दिशा से हवा चलती रही. हवा के साथ आयी नमी के कारण आद्रता अधिक रही.
बारिश कब से होगी?
बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 18 से 21 जुलाई के बीच जिले में एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम 15 किमी प्रतिघंटा की गति से पूर्वा हवा चल सकती है. बीते दिनों हुई बारिश के कारण वातावरण में धूलकण की मात्रा कम हुई है. इससे वायु प्रदूषण काफी कम हुआ है.
उत्तर बिहार का मौसम
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से 21 जुलाई 2024 तक के लिये मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में 18 जुलाई को आसमान में मध्यम से घने बादल छाये रह सकते हैं. इसके बाद आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाये रह सकते हैं. अगले 24 घंटें के भीतर उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.मैदानी भागों में ज्यादातर स्थानों पर मौसम के शुष्क रहने की संभावना है.
मानसून के कमजोर पड़ने से गर्मी से हो रहा सामना
मानसून के कमजोर पड़ने से बेचैनी वाली गर्मी से लोगों का सामना हो रहा है. हालात यह है कि बारिश के समय में मई माह जैसी गर्मी पड़ रही है. बीते 24 घंटे में पारा में करीब दो डिग्री सेल्सियस के उछाल से स्थिति और बदतर हो गयी है. प्रचंड धूप के कारण दिन के समय में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. अधिकतर जिलों में बुधवार को दिन-भर तेज धूप के साथ उमस की स्थिति बनी हुई थी.अभी पारा के बढ़ने से चिपचिपाहट वाली गर्मी से स्थिति और बदहाल हो सकती है.