Bihar Weather: जमुई में 4.3 तो भागलपुर में 6 डिग्री वाली ठंड, अब करवट लेगा सीमांचल का भी मौसम

Bihar Weather: बिहार में मौसम अब करवट लेने वाला है. अगले चार दिनों तक ठंड को लेकर मौसम विभाग ने जानकारी दी है. भागलपुर, पूर्णिया समेत आसपास के जिलों का मौसम जानिए कैसा रहेगा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 16, 2024 8:27 AM
an image

Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट लेने वाला है. प्रदेश में अब पछुआ की जगह पुरवैया हवा चलने का पूर्वानुमान है. अगले तीन से चार दिनों के दौरान रात का तापमान अधिकतम चार डिग्री तक बढ़ने के आसार हैं. पारा में लगातार हुई गिरावट के बाद अब संभावित बढ़ोतरी के कारण हवा के रूख में भी बदलाव होना है. पुरवैया के असर की वजह से अब अगले कुछ दिनों तक ठंड का असर कम सकता है. रविवार को जमुई में पारा लुढककर 4.3 डिग्री तक जा पहुंचा. राज्य में सबसे कम तापमान रविवार को जमुई का ही रहा. वहीं भागलपुर में 6 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा.

भागलपुर में 6 डिग्री वाली ठंड

भागलपुर शहर के तापमान हल्का उतार चढ़ाव हो रहा है. रविवार को भागलपुर का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. जबकि एक दिन पूर्व भागलपुर का अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री था. जिले का तापमान बेशक स्थिर है, लेकिन ठंड में वृद्धि का अहसास लगातार हो रहा है. सोमवार को सुबह भी लोगों को कनकनी का अहसास होता रहा. हालांकि कोहरे का असर बेहद कम दिखा. वहीं, लोग सर्दी जनित बीमारी की चपेट में तेजी से आ रहे हैं. ऐसे में चिकित्सकों की सलाह है कि वृद्ध व बच्चे की विशेष देखभाल करें.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में ठंड से लोगों का हाल बेहाल, तापमान पहुंचा 4.3°C, इन दो जिलों में शीतलहर का अलर्ट

कटिहार में कनकनी, ठिठुर रहे लोग

कटिहार में पिछले दो दिनों से सर्द हवा के कारण कनकनी बढ़ी थी. शहर से लेकर गांव तक शीतलहर जैसी नौबत आ गयी थी. मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदला तो रविवार को सुबह से ही अच्छी धूप निकली जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली. लेकिन सर्द पछुआ हवा के कारण दिनभर सिहरन का एहसास लोगों को होता रहा. मौसम वैज्ञानिकों की अगर माने तो आने वाले दिनों में शीतलहर और कुहासे में बढ़ोतरी होने की संभावना है. साथ ही तापमान भी तेजी से गिरेगा. हालांकि रविवार की सुबह धूप के साथ हुई. धूप देख लोग घरों से बाहर निकल आये और काफी देर तक आनंद भी लिया.

पूर्णिया का मौसम

पूर्णिया अभी भी कड़ाके की ठंड की चपेट में है. शाम के बाद सर्द हवा से कनकनी बढ़ने लगती है. रविवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 25.0और न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री रिकार्ड किया गया. शनिवार को अधिकतम 24.0 एवं न्यूनतम 09.1 डिग्री दर्ज किया गया था.मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो सर्द हवाओं के रुख बदल सकते हैं. इससे तापमान में हल्की वृद्धि के साथ मौसम में थोड़ी गर्मी आयेगी. हवा का रुख बदलने से ठंड से कुछ राहत मिल सकती है.

Exit mobile version