Bihar Weather: भागलपुर और पूर्णिया में अब बढ़ेगी कनकनी, बारिश की वजह से लुढ़केगा तापमान
Bihar Weather: भागलपुर और पूर्णिया में अब कनकनी बढ़ेगी. बारिश की वजह से तापमान लुढ़केगा. मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि अगले तीन दिनों तक मौसम कैसा रहेगा.
Bihar Weather: बिहार में ठंड अब बढ़ने लगी है. सोमवार से अगले तीन दिनों तक बिहार का मौसम करवट लेने वाला है. राज्य के मौसम में आंशिक बदलाव होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है. रात के तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट संभव है. अगले तीन दिनों तक सूबे के अधिकतर हिस्सों में कोहरा छाने की भी संभावना है. दक्षिण पूर्व और उत्तर बिहार के इलाकों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से बिहार के मौसम में ये बदलाव दिख सकता है. कुछ इलाकों में बूंदा-बांदी बारिश के भी आसार हैं. भागलपुर, पूर्णिया समेत अन्य जिलों के मौसम की भी जानकारी आयी है.
भागलपुर का मौसम
भागलपुर में दस दिसंबर तक एक-दो जगहों पर बूंदा-बांदी हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा पूर्वानुमान जारी किया गया है जिसमें बताया गया कि 11 दिसंबर तक जिले में बादल छाये रहने की संभावना है और इस बीच अधिकतम तापमान 24-27 डिग्री व न्यूनतम 12-14 डिग्री तक रहने के आसार हैं.
भागलपुर में न्यूनतम तापमान
बता दें कि पिछले दो दिनों से भागलपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे गया है. शनिवार को पारा 9 डिग्री से भी नीचे गया जबकि रविवार को अधिकतम 25 डिग्री व न्यूनतम नौ डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के मौसम विज्ञान केंद्र ने 03-04 किमी प्रति घंटा रफ्तार से अगले दो दिन पछिया व उसके बाद पूरवा हवा चलने की संभावना जतायी है.
सीमांचल के जिलों में पछुआ की मार
कटिहार में मौसम का तेवर बदला हुआ है. रविवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा.पूर्णिया में ठंड अब बढ़ रही है. सोमवार को जिले में बादल छाए रहेंगे जबकि हल्की बारिश की भी संभावना बनी हुई है. तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. रविवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 25.0 एवं न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बदला मौसम
मौसम विभाग के सहायक वैज्ञानिक राकेश कुमार ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जिले में अब हल्की बारिश होने वाली है. ताजा मौसमी सिस्टम के प्रभाव से सोमवार का मौसम बिगड़ा हुआ रहेगा. ठंड बढ़ाने के पीछे पछुआ हवाओं की अहम भूमिका है. मौसम विभाग के अनुसार,आने वाले दिनों में भी पछुआ हवाओं का बहाव जारी रहेगा.