Bihar Weather: भागलपुर-पूर्णिया-सुपौल में अभी और बढ़ेगी ठंड, जानिए इन जिलों में कब खिलेगी धूप…
Bihar Weather: भागलपुर-पूर्णिया समेत आसपास के जिलों में अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी. जानिए कब से धूप खिलेगी...
Bihar Weather: बिहार का मौसम अभी सख्त तेवर दिखा रहा है. पछिया हवा के प्रकोप से कनकनी बढ़ी हुई है. बर्फीली हवा की मार लोग झेल रहे हैं और कोहरे का कहर भी लगभग पूरे प्रदेश में दिख रहा है. भागलपुर, सुपौल समेत आसपास के जिलों में ठंड बढ़ी हुई है और धूप के दर्शन दुर्लभ हैं. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि ठंड से राहत के अभी आसार नहीं हैं. पूरे जनवरी महीने ठंड के इसी रूप से सामना करना पड़ सकता है.
भागलपुर का मौसम कैसा रहेगा
भागलपुर में पछिया हवा की वजह से ठंड बढ़ी हुई है और पिछले तीन दिनों से कोहरे की चादर सुबह-सुबह दिखती है. दिनभर धुंध छाए रहने के कारण धूप के भी दर्शन नहीं हो रहे. सर्द पछिया हवा ने तापमान में गिरावट लायी है. शुक्रवार को दोपहर का अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहा. वहीं सुबह में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री कम होकर 10.5 डिग्री रहा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 25 से 29 जनवरी तक के बीच जिले में आसमान साफ रहेगा जबकि मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार के 11 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट, जानिए 26 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम
पूर्णिया का मौसम
पूर्णिया में कोहरे के कारण धूप के दर्शन नहीं हो रहे. अभी ठंड से राहत की भी उम्मीद नहीं है. पछुआ हवा की रफ्तार और तेज होने वाली है. जिससे कड़ाके की ठंड और बढ़ने के आसार हैं. शुक्रवार को जिले में कोल्ड डे की स्थिति दिखी जबकि शनिवार और रविवार को हल्की धूप खिलने की भी संभावना है. लेकिन पछुआ हवा के कारण तापमान कम होगा और ठंड बढ़ सकती है. बता दें कि मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि मौसमी प्रणालियों में बदलाव के कारण शनिवार तक भीषण ठंड की स्थिति रहेगी. शुक्रवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 16.2 एवं न्यूनतम 12.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
सुपौल का मौसम
सुपौल में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कृषि मौसम वैज्ञानिक देवन कुमार चौधरी ने बताया कि 29 जनवरी तक इसी तरह मौसम रहने की संभावना है. इस दौरान लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है.